Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025 - रुद्र शक्ति मूवी भोजपुरी 2025 की कहानी | विक्रांत सिंह | अक्षरा सिंह

रुद्र ( विक्रांत सिंह ) एक लड़की से प्यार करता है लड़की भी रूद्र को बहुत चाहती है लेकिन लड़की के पिता को यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं होता जिसके कारण वह लड़की खुद को आग में जलाकर भस्म कर देती है और हमेशा-हमेशा के लिए मिट जाती है "रुद्र शक्ति" मूवी जो 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है और इस फिल्म की कहानी क्या है आज की इस लेख में विस्तार से दी गई है। 



Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025
Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025



Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025 - रुद्र शक्ति मूवी भोजपुरी 2025 की कहानी:


  • पहला भाग - 

बनारस के काशी घाट से फिल्म शुरू होता है जहां पर रुद्र अपने दोस्तों के साथ सीढ़ी पर बैठा हुआ है। वहां पर कुछ गुंडे आते हैं और रूद्र को बोलते हैं अपना बोरिया विस्तर उठाओ और यहां से निकलो जब 'रूद्र' नहीं जाता तो वह गुंडे रूद्र को मारने लगते है फिर रूद्र भी मारने लगता है वहां पर शक्ति (अक्षरा सिंह) भी होती है जो सोशल मीडिया पर काम करती है वह तुरंत पुलिस के पास फोन करती है और यह सभी मारपीट के बारे में बता देती है और वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगती है। 

कुछ पुलिस आते हैं और सभी गुंडो को पक्कर कर अपने साथ लेकर चले जाते हैं और शक्ति वह वीडियो अपलोड कर देती है जो वीडियो तुरंत वायरल हो जाता है जब घर जाती है और रूद्र के बारे में अपने पिता से पूछती है तो वह शक्ति को बहुत कुछ सुनाने लगते हैं कि तुमको मैं यहां बुलाकर गलती किया तुमको क्या जरूरत था रुद्र के चक्कर में पड़ने का तुम माँ के पास जाओ। 

जब शक्ति अपने मां के पास जाती है तो माँ से भी रूद्र के बारे में पूछती है अपनी बेटी के मुंह से 'रुद्र' का नाम सुन कर काफी ज्यादा डर जाती है और खुद को सँभालते हुए शक्ति को खीर देकर खाने को बोलती है। शक्ति वह खीर लेकर रूम में जाती है और खीर खाती है लेकिन ध्यान सिर्फ रूद्र के पास रखी है।  

खीर खाने के बाद रुद्र के ही फोटो देखते-देखते सो जाती है और सुबह फिर से वही सपना देख कर डर जाती है शक्ति के आवाज सुनकर माता-पिता आते है और पूछने लगते हैं कि क्या हुआ फिर वह अपने सपने के बारे में बताती है और वहां से चली जाती है तभी उसके पिता लैपटॉप देखते है तो उसमें रुद्र का फोटो दिखता है वहां से दोनों काफी ज्यादा घबरा जाता है डर जाता है। 


Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025
Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025



'शक्ति' किससे परेशान थी?


शक्ति एक सपना से परेशान थी जो बचपन से ही देखती थी काशी का वही घाट, वही मंदिर और वही रुद्र। पहले तो वह समझती नहीं क्यूकी धुंधला दिखता था लेकिन जब बनारस आती है रुद्र से मिलती है वह मंदिर तथा घाट देखती है तब उसका सपना साफ़ हो जाता है और वह समझ जाती है की जो सपना में वह देखती है कोई और नहीं बल्कि रूद्र ही है। 

एक दिन फिर से शक्ति उसी घाट पर जाती है जहा रूद्र को पहली बार देखी थी दरसल वहां रुद्र से मिलने और कुछ बात करने जाती है लेकिन रूद्र ठीक से बात तक नहीं करता जिसके कारण शक्ति वहां पर बैठे पंडित से बात करती है चाय पिलाती है खुद पीती है और फिर रुद्र के बारे में पूछने लगती है। 

'शक्ति' को पंडित क्या बताता है? और क्यू?


फिर पंडित बताता है की रुद्र एक लड़की से प्यार करता था वह लड़की भी बहुत चाहती थी लेकिन लड़की के पिता को यह सब बिलकुल मंजूर नहीं थी जिसके कारण अपने लड़की को किसी और लड़के से शादी कराने लगता है वही पर रूद्र पहुँचता है और आवाज लगाता है जिसे सुन वह लड़की मंडप से निकल के बाहर आती है और बोलती है पापा 'शिव कसम' अगर आप मेरे प्यार से शादी नहीं कराये मैं इसी अग्नि में जान दे दूंगी। 

लेकिन पिता नहीं मानता और बोलता है मैं अपने आप को गोली मार लूंगा अगर तुम मेरी पसंद के लड़के से शादी नहीं की वह समझ जाती है पापा नहीं मानने वाले जिसके कारण रूद्र भी अपने रस्ते जाने लगता है और वह लड़की भी खुद को जला लेती है और वही पर भस्म हो जाती है। 

यही रुद्रा की कहानी है जब यह सभी चीजे शक्ति को पता चलता है तो वह फिर से घर जाती है और अपने माँ से रुद्र के बारे में पूछती है और वहां पर शक्ति की मां सभी सच्चाई बता देती है सब सच्चाई जानने के बाद शक्ति और भी ज्यादा रूद्र को चाहने लगती हैं और एक दिन घाट पर जाकर रूद्र को प्रपोज करती है लेकिन रूद्र वहां से मुंह फेर लेता है बिना कोई जवाब दिए। 


Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025
Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025



जब घर जाती है तो वहां पर 'आयुष्मान' नाम के लड़का से माता-पिता बात कर रहे होते है शक्ति के शादी के लिए जो क्लासमेट होता है पहचान का लड़का होता है वहां पर शक्ति बहुत ही सोच समझकर आती है और शादी करने से इनकार कर देती है वहां से आयुष्मान रुद्र से जलने लगता है दुश्मनी कर लेता है।  

जाकर रूद्र को समझाता भी है लेकिन रूद्र नहीं मानता और शक्ति के घर जाकर बोलता है की शक्ति अगर तुम्हारे मर्जी से यह शादी हो रही है तो ठीक है लेकिन तुम्हारे खिलाफ हो रही है तो मैं ये शादी नहीं होने दूंगा फिर शक्ति पूछने लगती है किस हक से तुम मेरा शादी रोकोगे फिर यहां पर वह कोई जबाब नहीं देता और जाने लगता है फिर आयुष्मान एक प्लान बनाकर प्लान के मुताबिक शक्ति को किडनैप कर लेता है। 

और अफवाह फैला देता है की शक्ति की मौत हो गई है एक झूठा लाश घर पर भिजवाता है जिसे देखकर सबको लगता है की शक्ति अब नहीं रही फोन करके रूद्र को भी बताता है रुद्र भागते-भागते शक्ति के घर आता है और जब वह लाश देखता है तो एक बार फिर से काफी ज्यादा टूट जाता है परेशान हो जाता है और बिना कुछ बोले नदी में जाकर डूब मरता है यहीं पर पहला भाग खत्म होता है और दूसरा भाग शुरू होता है जिसमें हमें यह दिखाया जाता है कि, 

  • दूसरा भाग -

दरअसल शक्ति मरी नहीं है उसे किडनैप किया गया है और रुद्र भी नहीं मरा है उसे नदी में से किसी लड़की ने बचाकर इलाज करके अपने घर पर रखी हुई है लेकिन रुद्र के याददाश्त थोड़ा खो गया है जिसके कारण उसे कुछ याद नहीं आ रहा है।   

एक और गुंडा जो गांव के जमीन को हड़पने पर लगा है और वही लड़की गांव वालों की मदद करती है और जमीन हड़पने से बचाती है जो लड़की रूद्र को बचाई होती है जब भी वह गुंडा आता है गाँव के जमीन हड़पने गाँव को डराने तब-तब वह लड़की गाँव को बचाती है लेकिन जब से रूद्र वहां रहता है तो वह खुद सबको मार कर भगा देता है। 


Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025
Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025



धीरे-धीरे रूद्र को सारी चीज याद आ जाती है फिर एक दिन किसी भी तरह शक्ति आयुष्मान के कैद से निकल कर भागती है जहां पर रुद्र से जाकर टकराती है रुद्र उसे देखकर पहचान जाता है और रोते-रोते वहीं पर लेकर जाता है जो लड़की रूद्र को बचाई होती है वही लड़की शक्ति को भी बचाती हैं और दोनों को मिलवाती है। 

यहां पर एक गाना आता है जिसमें एक मंदिर भी दिखाई गई है मंदिर में बहुत सारे लोग भी दिखे हैं वहीं पर आयुष्मान अपने कुछ गुंडो के साथ आता है मास्क लगाकर जिसे रूद्र बहुत अच्छे से समझ जाता है और सबको गाना के साथ-साथ नाचते हुए मार गिराया है जब यह सारी चीज शक्ति के माता-पिता को पता चलता है तो अंत में खुशी-खुशी अपनी लड़की की शादी रूद्र से कराते है और इसी के साथ यह फिल्म खत्म हुआ है। 



Click For Video:👇



Importaint Post:👇

Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi : Click Now
My Movie Channel Link : Click Now

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ