'JAAT' Movie Full Story In Hindi - 'जाट' मूवी की पूरी कहानी हिंदी में | एक बार फिर से सनी देवल की नई डायलॉग ने "सॉरी बोल" दर्शकों को पागल कर दी है।

'जाट' मूवी एक एक्शन ड्रामा फिल्म ही नहीं बल्कि यह देशभक्ति, आत्म सम्मान, ग्रामीण जीवन, संस्कृति और मिट्टी के साथ-साथ यह भी दर्शाता है की एक 'सॉरी' का महत्व कितना है इसके आलावा एक अंजान व्यक्ति एक अंजान गाँव को बचाने के लिए बिना जान के परवाह किये अपने ताकत के साथ अपनी सोच समझ से एक खतरनाक गुंडों का सामना कैसे किया गया है। 'जाट' मूवी में एक बार फिर से सनी देओल की दमदार एक्शन और सिंसो ने दशकों को खूब पसंद आया है। चलिए आज की इस लेख में 'जाट' मूवी की पूरी कहानी विस्तार से जानते है।



Jaat 2025
Jaat 2025


'JAAT' Movie Full Story In Hindi - 'जाट' मूवी की पूरी कहानी हिंदी में:


  • मूवी नाम : JAAT (जाट)
  • रिलीज़ की तारीख : 10 अप्रैल 2025
  • निदेशक : गोपीचंद मलिननि 
  • निर्माता : नवीन एर्नेनी, वाई रविशंकर
  • कास्ट : सनी देओल, विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा, जगपति बाबू, बबलू पृथ्वीराज, जरीना वहाब, रेजिना कैसेन्द्रा, सायामी खेर, राम्या कृष्णन, उर्वशी रौतेला, मुरली, लोकेश मित्तल। 

जाट मूवी की कहानी भाग - 1 


"जाट" मूवी की कहानी एक ऐसे इंसान से शुरू होता है जिसका नाम 'रँगातुंगा' होता है। जो बहुत ही खतरनाक गुंडा होता है यह सभी मिलिट्री वाले को मार-काट कर उनसे उनके सभी सोना लूट कर तथा श्रीलंका से भाग कर भारत में सिफ़्त हो जाते है और वहां अपनी असलियत को छुपा कर एक नया नाम, नया चेहरा और नई पहचान बनाते है, धीरे-धीरे वह एक बड़े इलाको पर कब्जा कर लेता है।

बड़े इलाका मतलब एक-दो गाँव नहीं बल्कि पुरे 30 से 40 गाँव को अपने बस में अपनी हाथ में कर लिया होता है। गाँव के सभी लोगों को डरा, धमका कर और कोई गलती से भी आवाज उठा दे तो सीधा काट कर फेक देता था इस प्रकार से वह अपना साम्राज्य खड़ा किया होता है तथा यही कारणों के कारण गाँव के सभी लोग उससे डरते हैं।

रंगतुंगा के खिलाफ गाँव वाले कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करते है मजबूरन वह जैसे चाहता था वैसे चुप चाप उसका सेवा करते है और रहते हैं फिर एक दिन एक ट्रैन चेन्नई से आयोध्या जाती है, लेकिन किसी कारण वह ट्रैन चिराला के एक गाँव में 5 से 6 घंटे के लिए रुक जाती है और उसी ट्रैन से एक ऐसे व्यक्ति का आगमन होता है जो बहुत ही साधारण व् सीधा, सपाट होता है और वो कोई और नहीं बल्कि जाट (सनी देवोल) होते है फिल्म में इन्हे 'जाट' के नाम से जाना जाता है।

'जाट' को काफी जोड़ो की भूख और प्यास लगी होती है लेकिन ट्रैन से उतरने के बाद इन्हे वहाँ कुछ नज़र नहीं आती हर तरफ एक नज़र घुमाते है लेकिन चारों तरफ खाली-खाली दिखाई देता है फिर वहां से दो व्यक्ति जा रहे होते है उन्ही से 'जाट' पूछते है की यहाँ कुछ खाने या पिने को मिलेगी क्या बहुत जोड़ से भूख लगी है तब वह दोनों व्यक्ति एक ढब्बा के बारे में बताते है जो आगे कुछ कदम पर होता है।


Jaat 2025
Jaat 2025


'जाट' सीधा उसी ढाबा पर जाता है तो देखता है एक बूढी अम्मा उस ढाबे को चला रही है जाट ने उस बूढी अम्मा के कामो में थोड़ा हाथ बटाता है बातें करता है और फिर इटली खाने बैठ जाता है, जैसे ही इटली की पहला निवाला उठाता है वैसे ही रँगातुंगा के कुछ आदमी वहां आ जाते है और पुरे रफ़्तार के साथ धब्बा के अंदर जाते है जिससे जाट की 'इटली' गिर जाती है ढाबा के अंदर जाते ही जितने भी खाने का सामान है ले ले कर खाने लगते है। 

अब यही से मूवी में कॉमेडी के साथ कुछ इंट्रेस्टिंग सीन्स आती है इटली गिरने के बाद जाट ने सबको एक नज़र देखते है और फिर इटली को थाली में बहुत प्यार से उठा लेते है और उतना ही प्यार से उस गुंडे के पास भी जाते है और फिर उतना ही प्यार से उसे 'सॉरी' बोलने को कहते है। 

लेकिन वो गुंडे सॉरी नहीं बोलता और जाट का मज़ाक उड़ाता है फिर यही मज़ाक और सॉरी वह सभी गुंडे पर बहुत ही भारी पर जाता है साथ ही साथ उस गाँव में हो रहे अत्याचार का रास्ता भी मिल जाता है जाट को सॉरी ना मिलने के कारण ऊपर से उनका मज़ाक उड़ने के कारण उनके अंदर का तूफान जाग उठता है और वह एक-एक कर उन अत्याचारों का हिसाब चुकता करने को ठान लेते है।

जिस गुंडे ने इटली को गिराया था उसके 'सॉरी' ना बोलने पर ऊपर से मजाक उड़ाने पर जाट ने वही अपनी पुरानी डायलॉग सुनाते है 'ढाई किलो का हाथ' यह सुन वह गुंडा यह बोलता है कि तू जानता नहीं है कि मैं किसका आदमी हूं यह सुनते ही जाट ने उसे बहुत मारता है और उस आदमी के पास लेकर जाता है जिसका वह नाम लेता है। 

वहां जाने के बाद उस आदमी से 'जाट' ने अपनी सॉरी का मांग करता है तो वह भी हंसने लगता है और बोलता है की अजीब आदमी है मेरे ही आदमी को मारा है और सॉरी भी मेरे से ही मांग रहा है फिर जाट ने बताता है कि मैं इटली खा रहा था इसने धका दिया और इटली गिर गई फिर मैं इसको 'सॉरी' बोलने के लिए कहा तो इसने तेरा नाम लिया अब तू बोल 'सॉरी'

लेकिन वह आदमी भी 'सॉरी' नहीं बोलता है और कहता है कि तू मेरे भाई को जानता नहीं है फिर उसे भी बहुत मारता है और उसे साथ लेकर उसके भाई के पास जाता है जिसका नाम रँगातुंगा रहता है मेन गुंडा यही रहता है वहां जाने के बाद उसको भी अपनी 'सॉरी' का मांग करता है और रँगातुंगा ने बहुत ही आसानी से एक बार में ही 'सॉरी' बोल देता है।


Jaat 2025
Jaat 2025


लेकिन 'सॉरी' बोलने के पीछे कुछ कारण भी होता है खैर जाट को सॉरी मिल जाने के बाद वह अपने रास्ते जाने के लिए जैसे ही पीछे मुरता है वैसे ही पुलिस की वर्दी दिखाई देती है उसके पहले पुलिस की गाड़ी दिखाई दी होती है, कागज पर ठपा लगाते हुए दिखाई दी होती है जब यह सभी चीजे 'जाट' को याद आता है तब जाकर वह पूरी की पूरी माजरा समझ जाता है।

फिर 'जाट' को ये भी समझ आ जाता है की यहाँ और इस गाँव में क्या हो रहा है जाट हर एक का सवाल जबाब पूछते पूछते वहां तक पहुंच जाता है जहाँ सात लड़कियों को बेरहमी से इज्जत लूट कर कैद कर कर रखा गया है। वह सातों लड़कियां पुलिस वाली होती है गाँव में हो रहे अत्याचारों पर आवाज उठाने के कारण उन सातों के साथ ये सब हुआ था।

क्यूकी वहाँ के सभी पुलिस वाले भी रँगातुंगा से मिले होते है इसलिए जो भी अपना मुँह खोलता था उसे काट दिया जाता था और यही कारण है की उस गाँव को या उस गाँव के लोगो को इंसाफ नहीं मिलता था लेकिन 'जाट' ने बिना किसी हिचकिच के बिना किसी पहचान के एक मिट्टी के लिए अपना जी जान लगा देता है उस गाँव को और उस गाँव के लोगो को बचाने के लिए। 

सबसे पहले तो वह सातों लड़कियों को रँगातुंगा के कैद से छोड़ाता है और वहीं पर पहला भाग खत्म होता है पहला भाग ख़तम होने के साथ 'इटली' और 'सॉरी' की कहानी भी ख़तम हो जाती है और दूसरा भाग गाँव को और गाँव के लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए तथा रँगातुंगा का अत्याचारो को विनास करने की कहानी शुरू होती है। 

जाट मूवी की कहानी भाग - 2


सातों लड़कियों को बचाकर 'जाट' ने जब रँगातुंगा की हवेली से निकलता है तो रंगातुंगा ने अपने आदमियों को पीछे लगा देता है वहां से मार-पीट शुरू होता है जिसमें एक लड़की की जान चली जाती है जब वह लड़की पानी की मांग करती है तो उस गांव में एक भी लोग नहीं होते है ना पानी होता है, अंत में एक बूढ़ी अम्मा पानी लेकर आती है जिसे जाट दौड़ के लाता है और उस लड़की को पिलाने की कोशिश करता है जब तक लड़की की प्राण निकल जाती है।


Jaat 2025
Jaat 2025


चाह कर भी वह छः लड़किया और 'जाट' उस लड़की को बचा नहीं पाते इस प्रकार से यहां पर एक्शन से भरपूर मारपीट का सीन्स दिखाई गई है और मार पिट ख़तम होते ही वह छः लडकियो और बाकि लोगो का भी यही सवाल होता है की आखिर ये 'जाट' है कौन? जिसका ना इस गांव से कोई संबंध है, ना वह इस गांव का है फिर भी इस गांव को बचाने के लिए अपनी जी जान लगा दिया है।

जाट उस गांव को बचाता भी है और गांव के लोगों को अपनी-अपनी अधिकार और इंसाफ भी दिलाता है रँगातुंगा और उसके आदमियों को भी उसके किए का सजा दिलाता है और अंत में अपना परिचय भी देता है कि वह कोई और नहीं बल्कि एक 'किसान' है जिसे जाट के नाम से जाना जाता है।

गाँव को इंसाफ दिला कर जब जाट अपने गाँव जाने लगता है तभी एक छोटी सी बच्ची आवाज देती और जाट से मिलती है बातें करती है और फिर से बुलाने की प्रॉमिस करती है कि अगर फिर से कभी भी इस गाँव पर मुसीबत आए तो क्या आप हम लोगों की मदद करने आएंगे? जाट ने जवाब 'हां' में देता है और फिर वह वापस लौट जाता है और इसी के साथ 'जाट' मूवी खत्म हुआ है।

दोस्तों अगर आप देशभक्ति, एक्शन, कॉमेडी मूवी देखना पसंद करते है या सनी देओल के फैन है तो जाट फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है। "जाट" मूवी की कहानी कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताये और अगर आप आर्टिकल पढ़ना पसंद करते है तो इस पेज को फॉलो जरूर कर लें।  


Click For Video 👇



Importaint Link 👇

Story of Rudra Shakti Movie Bhojpuri 2025 - Click Now
My You Tube Channel Link - Click Now

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ