Maalik Movie (2025) Full Story Explained In Hindi - मालिक मूवी (2025) पूरी कहानी हिंदी में समझाई गई | राजकुमार राव का नया अवतार

धरती पर दो प्रकार का इंसान है पहला - अपनी मेहनत सही जगह पर लगाने वाला। दूसरा - अपनी मेहनत गलत जगह पर लगाने वाला। इनमे भी दो प्रकार के लोग है पहला - किसी मज़बूरी के कारण मेहनत को गलत जगह पर लगाने वाला। दूसरा - बिना किसी कारण अपनी मेहनत गलत जगह पर लगाने वाला। इन्हीं में से एक और स्टार है "दीपक" जो अपनी मेहनत गलत जगह पर लगा बैठता है और बहुत ही बड़ा "मालिक" बन जाता है। आखिर इसके पीछे का कोई कारण है या फिर बिना किसी कारण के, चलिए इस पहलुओं पर गहराई से चर्चा करते है।



Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained


Maalik Movie (2025) Story Explained In Hindi - मालिक मूवी (2025) की कहानी हिंदी में समझाई गई:


👩‍🏫 परिचय: 

राजकुमार राव का "मालिक" फिल्म पुलकित के डायरेक्शन में बनाया गया है जिसमें राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म को 11 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया गया है जिसमें राजकुमार राव एक बहुत ही बड़ा गैंगस्टर तथा एक नए दमदार अवतार में नजर आए हैं। 

🤗 मालिक मूवी की कहानी:


  • पहला भाग - 1 

1990 इलाहाबद से "मालिक" मूवी की कहानी शुरू होती है जहाँ पर एक बहुत ही पुराना बिल्डिंग दिखाई गई है जिस बिल्डिंग के बाहर गन लिए पुलिस का भीड़ लगा हुआ है तथा बिल्डिंग के अंदर मालिक खून से लत पत व् अकेले बिहोशी के हालत में नज़र आया है। 

इंस्पेक्टर के परमिशन मिलते ही बिल्डिंग के बाहर से ही डरते-डरते तीन पुलिस वाला मालिक पर गोली चलाता है लेकिन मालिक को गोली नहीं लगती है बहुत ही मुश्किल से मालिक खुद को संभालते हुए उठता और खिरकी से गन चलाता है तो पुलिस वाले को लग जाता है। 

(आखिर क्यों पुलिस वाले मालिक को मारना चाहते है यह जानने के लिए फिल्म दर्शको को 2 साल पीछे लेकर गया है जहाँ 1988 की कहानी दिखाई गई है। )


Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained


🗓️ 1988 की कहानी:


'दीपक' (राजकुमार राव) जो एक मजबूर 'बाप' (राजेंद्र गुप्ता) का बेटा होता है। एक दिन दीपक के स्कूल में फुटबॉल का खेल होता है जिस खेल में दीपक जीत जाता है तो इसी खेल में हार जित को लेकर एक प्रोग्राम होता है जिसमे 'दादा' (सौरभ शुक्ला) एक बहुत ही बढ़िया कहानी सुनाते है जिस कहानी को सुन कर दीपक के अंदर और भी हिम्मत और जुन्नुन आ जाता है। 

दरसल दीपक एक सच्चा, अच्छा और हिमत वाला लड़का होता है लेकिन दादा के कहानी को सुन कर दीपक के अंदर और भी हिम्मत आ जाता है। दीपक का सपना मालिक बनने का नहीं था लेकिन किसी मालिक के आगे झुकने का इरादा भी नहीं था। 

एक दिन दीपक के घर दीपक के पिता के मालिक आया होता है जिसके यहां दीपक के पिता काम करते हैं दोनों काम के सिलसिले में बात कर रहे होते हैं तभी बाहर से दीपक अपने घर आता है तो दीपक के पिता बोलते हैं बेटा यह हमारे मालिक हैं इनके पैर छुओ, लेकिन दीपक पैर नहीं पड़ता और घर के अंदर चला जाता है। 

जब वह मालिक वहां से चला जाता है तब दीपक के पिता दीपक को आवाज लगाते हुए बुलाते हैं और फिर उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नहीं समझता क्यूकी दीपक का एक ही रूल्स है किसी के आगे नहीं झुकना क्यूकी हम मेहनत करते हैं तो खाते हैं वरना कोई थोड़ी ना लाकर दे देता है। 

फिर दीपक के पिता दीपक को बोलते हैं कि "बेटा तुम एक मजबूर बाप का बेटा हो, जो नहीं हो वह बनने की कोशिश मत करो" लेकिन फिर भी दीपक का जवाब होता है कि "मैं एक मजबूर बाप का बेटा हूं यह किस्मत है हमारी, लेकिन अब आपको एक मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा यह किस्मत है आपकी" और यही से दोनों अपने-अपने कमरे में चले जाते हैं। 


Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained



सुबह होने पर गांव के कुछ लोग दीपक के पिता को आवाज लगाते हुए बोलते हैं कि आपके खेत में ट्रैक्टर चल रहा है जब यह दीपक के पिता सुनते है तो दौड़कर अपने खेत में जाते है जहां पर देखते है की सौरभ शुक्ला के आदमी जिसका नाम शंकर होता है वह कुछ आदमियों को ले जाकर खेत में ट्रैक्टर चलवाता है और खेत के सभी अनाज बर्बाद कर रहा होता है। 

जब दीपक के पिता ट्रैक्टर रोकने की कोशिश करते हैं तो शंकर रुकता नहीं है और एक ही इशारे में दीपक के पिता के ऊपर ट्रैक्टर चलवा देता है जिसके कारण दीपक के पिता घायल हो जाते है जब यह बात दीपक को पता चलता है तब सबसे पहले वह दादा के पास जाता है और पिता के घटना के बारे में बताता है ताकि कोई मदद मिल जाए। 

लेकिन दादा साफ इंकार करता है और कहता है की तुम एक बेटा होकर अपने पिता के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हो तो मैं क्या कर सकता हूँ निकल जाओ यहाँ से और दोबारा मत आना। 

यहाँ से दीपक का गुसा पूरी तरह से भड़क जाता है फिर वह अकेले ही उसको तलाश करता है तभी एक आदमी आता है और बता देता है की जो आदमी दीपक के पिता के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया था वह कहा मिलेगा। फिर उसी के सहारे दीपक शंकर के पास पहुंच जाता है और बीच बाजार में उसको खूब पिटाई करता है। 

उसके बाद वहीं पर शंकर को जला देता है और फिर क्या वहीं से वह मालिक बन जाता है क्योंकि यह सारे दृश्य देखकर गांव वाले, पुलिस वाले, दादा और उसके आदमियों ने सब के सब डर जाता है और दीपक को मालिक बना लेता है और मालिक के नाम से पुकारने लगता है। 

जब दीपक बीच बाजार में ही शंकर को मारने के बाद जला देता है तब उसके दोस्त बोलता है कि दीपक यह तूमने क्या किया तब दीपक का यह डायलॉग होता है कि "मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ बन तो सकते हैं" और इसी डायलॉग के साथ पहला भाग खत्म होता है और दूसरा भाग शुरू होता है जिसमें दिखाया जाता है। 


Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained



  • दूसरा भाग - 2

दूसरा भाग में हमें दिखाया जाता है कि एक दिन इंस्पेक्टर मालिक के घर जाता है और जांच पड़ताल करता है मालिक के माता-पिता से भी पूछ-ताछ करता है समझता है और फिर मालिक को खोजते-खोजते मालिक के पत्नी के रूम में पहुंच जाता है और नाम पूछ कर धमका कर अपने ड्यूटी चला जाता है। 

एक दिन जब मालिक अपने घर पर माता-पिता और पत्नी से मिलने आता है तब मालिक के माता-पिता तथा पत्नी मालिक को समझाने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन मालिक समझता नहीं और बोलता है मुझे मारने वाला अभी तक पैदा नहीं हुआ है। 

फिर जब मालिक को यह पता चलता है कि इंस्पेक्टर उनके पत्नी के पास आया था और तीनों को धमका कर गया है तब मालिक अपने आदमियों को वहां भेजता है जहां इंस्पेक्टर के पोता पढ़ाई करता है एक पुलिस के साथ इंस्पेक्टर के पोता स्कूल के अंदर जाता है। 

तब ही मालिक पुलिस को रोकता है और इंस्पेक्टर के पोता को अपने साथ लेकर चला जाता है जब इंस्पेक्टर को यह खबर मिलता है तब इंस्पेक्टर काफी ज्यादा घबरा जाता है, परेशान हो जाता है, डर जाता है और सारे पुलिस वाले को डाटने लगता है और पोता को खोजने की अनुमति देता है। 

तभी मालिक वहां पर आ जाता है और पोता को इंस्पेक्टर के पास जाने के लिए बोलता है और वहां पर इंस्पेक्टर को याद दिलाता है कि मालिक के न होने पर मालिक के घर जाकर उनके माता-पिता व् पत्नी को किस तरह से धमकी दिया था जब आज खुद पर पड़ा तो घबराने लगे। 

मालिक भी अपने तरीका से अपने हिसाब से इंस्पेक्टर को धमकी देकर समझा कर चला जाता है तब इंस्पेक्टर और भी ज्यादा मालिक पर भड़क जाता है। मालिक के दुश्मन सिर्फ इंस्पेक्टर ही नहीं बल्कि वह दादा, दादा के सभी आदमी भी होता है जिसका सामना मालिक अकेले ही कर रहा होता है। 

एक दिन मालिक के डेरा पर उनकी पत्नी जाती है और फिर से समझाने की कोशिश करती है की मालिक यह सब काम छोड़ दे और खुद को पुलिस के हवाले कर दे आखिर कब तक डर-डर के जिंदगी हम जीते रहेंगे। 


Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained



लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मालिक नहीं समझता है अंत में वह प्रेग्नेंट होने का खबर देती है जिसे सुनकर मालिक काफी ज्यादा खुश होता है और पत्नी को भरपूर समय देता है मंदिर ले जाता है घुमाता है खिलाता है ध्यान रखता है फिर एक दिन वह मान जाता है कि यह जितने भी खून खराबा का काम कर रहा है सब छोड़ देगा और खुद को पुलिस के हवाले कर देगा। 

दोनों में फाइनल बात हो जाने के बाद अपने पत्नी को फोर व्हीलर में बैठा कर घर भेज देता है और फिर वह थाना जाता है खुद को पुलिस के हवाले करने जैसे ही थाना में जाकर बैठता है और पुलिस को बताना शुरू करता है तभी बाहर से दोस्त की आवाज आता है जहां पर मालिक दौड़ के थाना से बाहर निकलता है तो पता चलता है कि फोर व्हीलर में आग लग गई है। 

जिसमें उनकी पत्नी जा रही थी और उस आग में उनकी पत्नी जल के मर गई जब यह खबर मालिक को मिलता है तो वहां पर मालिक बहुत ही ज्यादा रोता है टूट जाता है फिर खुद को किसी भी तरह खड़ा करता है बाद में पता चलता है कि आग लगने वाला कोई और नहीं चार गुंडे हैं जो फोर व्हीलर में आग लगाए थे। 

मालिक उस चारों के पास जाता है और बहुत ही बेरहमी से गुस्से में मारकर और अपने ही हाथों से चारों को फांसी पर एक साथ लटका देता है। यहाँ से वह सुधरता नहीं बल्कि और भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि उनकी पत्नी को जलाया गया था गाड़ी में कोई समस्याएं नहीं थी। 

वह चारों को मारने के बाद फिर वह दादा के घर पर जाता है और दोस्तों को अनुमति देता है कि "इतना गोली चलाओ की प्रदेश के इतिहास में आज तक ना चला हो" फिर घर के बाहर से ही बहुत सारा गोली चलता है पूरी तरह से घर का धजिया उड़ जाता है। 


Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained



फिर मालिक खुद घर के अंदर जाता है जहां पर दादा को खोजने की कोशिश करता है दादा छुप जाता है लेकिन अंत में बाहर आता है और दोनों में आमना सामना होता है जहां पर मालिक दादा को भी मार डालता है फिर पता चलता है कि इंस्पेक्टर बहुत सारे पुलिस को लेकर मालिक के पीछे पड़ा हुआ है तब वहां से मालिक के दोस्त मालिक को भागने के लिए बोलता है। 

मालिक भागना नहीं चाहता लेकिन दोस्त के बात मानता है हर बार की तरह और इस बार भी दोस्त के बात मानकर भागने लगता है चार दोस्त के साथ मालिक भागता है और गांव में मदद लेने की कोशिश करता है लेकिन गांव में एक भी व्यक्ति नजर नहीं आता है क्योंकि पहले ही इंस्पेक्टर गांव पूरी तरह से खाली कर दिया होता है। 

सभी गांव वाले को एक जगह पर छुपा देता है और धमका देता है गांव वाले डर के मारे आवाज नहीं निकालते और चुपचाप मुंह बंद करके बैठे होते हैं फिर मालिक के पीछे सारा पुलिस इंस्पेक्टर के साथ पड़े हुए हैं मालिक भागते-भागते एक पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंचता है जो गांव से थोड़ी दूर हट के होता है। 

उसी बिल्डिंग के पास पहुंचते-पहुंचते मालिक के तीन दोस्त मर जाता हैं और बिल्डिंग के अंदर जब मालिक जाता है तो एक दोस्त और मर जाता है अब बच जाता है एक दोस्त और एक मालिक वह दोस्त जिसका बात मालिक शुरू से ही मानता आ रहा है अंत में वही दोस्त बच जाता है तब वह दोस्त मालिक को आवाज देता है और सारा सच्चाई बता देता है। 

कि उनकी पत्नी की मौत कैसे हुई और इस बिल्डिंग में मालिक खुद आया नहीं है बल्कि लाया गया है उस दादा का हत्या मालिक ने नहीं किया बल्कि यही दोस्त मालिक से करवाया होता है यह सारी सच्चाई जब मालिक को पता चलता है तो मालिक और भी ज्यादा टूट जाता है क्योंकि खुद से ज्यादा अपने दोस्त पर भरोसा करता था और वही दोस्त अंत में मालिक को मार कर खुद मालिक बनना चाहता है। 


Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained



बिल्डिंग के अंदर ही मालिक और मालिक के दोस्त में घमासान युद्ध होता है जिसमें मालिक को तीन गोली लग जाता है क्योंकि उस समय मालिक यह सभी के कारण टूट चुका होता है लेकिन जब दोस्त पत्नी के बारे में बताता है की वह माँ और मालिक पिता बनने वाला था तब वह पगला जाता है और अपने दोस्त को मारने लगता है। 

लेकिन फिर भी मालिक का हालत बहुत गंभीर होता है जिसके कारण वह वही पर बेहोश हो जाता है और दोस्त को लगता है की मालिक मर गया है। इसलिए वह बिल्डिंग से बाहर निकल जाता है और बेहोशी की हालत में मलिक बिल्डिंग के अंदर ही रहता है मालिक के दोस्त बाहर निकलता है और इंस्पेक्टर के पास जाकर बोलता है की मैं अपना वादा पूरा किया मालिक लगभग मर चुका है। 

इतना बोल कर दोस्त वहां से चला जाता है लेकिन वहां इंस्पेक्टर के साथ कई सारे पुलिस का भीड़ होता है जहां पर सारे पुलिस हाथ में गण लिए मालिक के तरफ निशाना लगाए खड़े होते हैं। 

दोस्तों कुछ याद या फिर समझ आया आपको की मूवी की कहानी इसी बिल्डिंग और इसी दृश्य से शुरू हुआ होता है और इसी बिल्डिंग के पास इसी दृश्य के साथ खत्म हुआ है। 

ये सभी कहानी 2 साल की थी जिसमे हमे यह दिखाया गया की 2 साल में ही दीपक इतना बड़ा गैंगेस्टर कैसे बन गया और दीपक के क्या कारण था मालिक बनने का तथा बेहोशी के हालत में मालिक अकेले बिल्डिंग के अंदर क्यू पड़ा है और मालिक के पीछे पुलिस क्यू पड़ी है क्यू मालिक को पुलिस मारना चाहते है? लेकिन मूवी यहीं पर खत्म नहीं हुआ है। 

( एक बहुत ही बड़ी सच्चाई दिखाई है जिससे सभी दर्शक अनजान थे और शायद आप भी, हम भी तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है। )



Maalik Movie (2025) Story Explained
Maalik Movie (2025) Story Explained



🗓️ 1 साल बाद की कहानी:


नवरात्रि का दिन है दुर्गा माँ का गाना बज रहा है जिसमे सभी भक्त मगन है नाच रहे है बहुत ही बड़ा दुर्गा माँ का मूर्ति है जिसमे सभी भक्त लाल गुलाल उड़ा रहे है सभी भक्त का चेहरा गुलाल से भर गया है उसी में मालिक नज़र आया है जो 1 साल बाद लौटा हुआ है अपने गाँव यानी मालिक मारा नहीं है जिंदा है।  

इसी गाने में इंस्पेक्टर भी नाच रहा है और भक्ति में लीन है वहीं पर मालिक भी मुंह बांधकर आया होता है और वह भी लाल गुलाल से पूरी तरह से भरा हुआ होता है इसके बाद एक और गाना दिखाया है "राज करेगा मालिक" इस गाने में कोई और नहीं बल्कि मालिक के पत्नी नाच रही होती है। 

जब मालिक के नजर उस पर पड़ती है तो वह और भी चौक जाता है कि उनकी पत्नी तो मर गई थी फिर आज जिंदा कैसे हैं? मालिक के पत्नी भी देख लेती है दोनों एक दूसरे को देख लेता है समझ जाता है दोनों साथ में नाचता भी है जब मालिक मुंह से टावल हटाता है तब इंस्पेक्टर का नजर मालिक के ऊपर पड़ जाता है और इसी दृश्य के साथ यहीं पर मूवी खत्म हुआ है। 

(अब यह मूवी सवाल खड़ा कर दिया है की आखिर मालिक के पत्नी जिंदा कैसे है? आखिर मालिक के माता-पिता कहाँ है? गाँव के सभी लोग जिन्हे इंस्पेक्टर एक जगह पर कैद कर दिया था उनका क्या हुआ? आखिर मालिक के दोस्त जो मालिक को मार कर खुद मालिक बनने की कोशिश किया था वह कहां है? इस तरह से यह मूवी कई सारे सवाल मन में खड़ा कर दिया है और जिस तरीके से मूवी को अंत किया है उस से साफ-साफ जाहिर हो गया है की मूवी का सेकंड भाग बहुत ही जल्द हम सबके सामने होगा। जिसमें यह सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा फिर देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिक का रचा हुआ खेल था या फिर सच में मालिक के दोस्त का प्लान काम कर गया। )


👉 Click For Video: 👇



👉 Important Links: 👇


Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained : Click Now
My YouTube Channel Link : Click Now

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ