Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi - सैयारा मूवी 2025 की पूरी कहानी हिंदी में समझाई गई

हर इंसान के जिंदगी में एक ऐसा हादसा होता है जीस हादसे में लोग मर जाते हैं, कुछ लोग पागल हो जाते हैं, कुछ लोग शांत हो जाते हैं, कुछ लोग सनक जाते हैं तो वही कुछ लोग अपनी दिमागी हालत खो बैठते हैं। ऐसे ही दो और सुपरस्टार जो अपने बीते हुए कल को लेकर परेशान है। एक 'गुस्सैला' तो वही दूसरा 'याददाश्त' खोने के मौगत पर है 'सैयारा' फिल्म की भी कहानी कुछ इसी तरह से है आइये 'सैयारा' फिल्म की कहानी को विस्तार से जानते हैं। 



Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi
Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi


Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi - सैयारा मूवी 2025 की पूरी कहानी हिंदी में समझाई गई:


👩‍🏫 परिचय:

"सैयारा" फिल्म को मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनाया गया है जो एक म्यूजिकल और लेखक की कहानी है 'सैयारा' फिल्म को यश राज फिल्म के द्वारा रिलीज किया गया है जिसमे मुख्य भूमिका अहान पांडे और अनित पड्डा नई उम्मीद के साथ निभाते हुए नजर आए हैं। 

🤗 'सैयारा' मूवी  की कहानी:


'वाणी' जो संगीत लिखने का काम करती हैं और 'कृष' गाना गाने का काम करते हैं यह दोनों मिलकर एक बहुत ही सुंदर संगीत का निर्माण करते हैं। लेकिन दोनों अपने पास्ट को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहते है और अपनी जिंदगी से लड़ रहे होते हैं। 

लेकिन दोनों का मकसद दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है जितना इंटरेस्ट कृष को गाना गाने में होता है उतना ही इंट्रेस्ट वाणी को लिखने में एक दिन एक क्लब में दोनों की मुलाकाते होती है और उस क्लब में वाणी के पर्सनल डायरी जो हमेशा अपने साथ रखती है और कहीं भी लिखने लगती हैं वही डायरी हाथ में लिए आई होती है जो कृष देख लेता है और वाणी के डायरी लेकर खोलता है तो देखता है उस पर कुछ लाइन लिखी होती है।  

वह एक झलक देखता है और फिर उसे गाना शुरू कर देता है जब वह गाना गाता है तो वहां के सभी लोगों को बहुत पसंद आता है उस दिन से हर रोज कृष वाणी को उसके घर छोड़ने के लिए कृष लेकर जाता है दोनों में बात और भी ज्यादा बढ़ जाता है नजदीकी बढ़ जाती है, दोस्ती हो जाता है, कृष अपने पिता को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहता है क्योंकि कृष के पिता बहुत ही बेवरे होता है हर समय दारू पिता है और पैसे कृष से लेता है। 

अपने पिता के यह हालत देखकर काफी ज्यादा परेशान रहता है एक दिन क्रिकेट खेल रहा होता है वहीं पर वाणी आती है और अपने पास्ट के बारे में सब कुछ बता देती है कृष को वाणी के पास्ट से कोई प्रॉब्लम नहीं होता और वह अपने पास्ट भी बताता है और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। 


Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi
Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi



एक दिन कृष वाणी को छोड़ने उसके घर जाता है वाणी बाइक से उतरकर जैसे ही चलना शुरू करती है वैसे ही वाणी के माता-पिता देख लेते है और वाणी भी देख लेती है पर डरते डरते अपने घर के अंदर जाती है और बेग कृष के बाइक पर ही छूट जाता है जब कृष बैग लौटाने के लिए दरवाजा के पास आता है तो वाणी के पिता होते हैं जो बैग रिसीव करते हैं लेकिन अंदर वाणी के मां वाणी से बहुत सारा सवाल करती है की वह लड़का कौन था। 

वाणी कुछ नहीं बोलती और अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ती है फिर उसे हॉस्पिटल लेकर जाया जाता हैं और वाणी का इलाज कराया जाता हैं वाणी के माँ कृष को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है क्योंकि पहले ही एक लड़का ने वाणी को धोखा दे दिया होता है जिसके कारण वाणी का दिमागी हालत खराब हो चुका होता है और इसी के कारण वाणी के माँ डरती है कि कृष भी शायद उन्ही में से एक होगा जो मेरी लड़की को धोखा देकर चला जाएगा।

"सैयारा" मूवी की कहानी:


जब वाणी हॉस्पिटल से घर आ जाती है तो कृष अपने घर जाने के लिए निकलता है तभी रास्ते में बहुत सारे लोग घेर लेते हैं और कृष को आवाज लगाने लगते हैं फिर कृष बस के ऊपर चढ़ जाता है और सोच में पड़ जाता है कि आखिर यह किस को देखना चाहते हैं किसे ढूंढ रहे हैं तभी कृष के दोस्त बताता है कि यह सभी तुझे देखने के लिए खड़े हैं और सुबह से इंतजार कर रहे हैं तू वायरल हो गया है सुपरस्टार बन गया है। 

कृष को बहुत ख़ुशी होती है फिर यह बताने के लिए वाणी के पास फोन करता है लेकिन वाणी रिसीव नहीं करती है क्योंकि जब वाणी हॉस्पिटल जाती है रिपोर्ट लाने तो डॉक्टर कुछ ऐसा कह देती है जिस बात को लेकर वाणी काफी ज्यादा परेशान हो जाती है सबसे पहले तो डॉक्टर पूछती है कि वह अकेले आई है या माता-पिता के साथ उसके बाद वह बताती है कि 1 साल के बाद वाणी अपनी याददाश्त पूरी तरह से खो देगी और अभी वाणी के साथ जो कुछ भी हो रहा है हर बात भूल जाएगी। 

जो अभी से शुरू है जैसे कुछ बाते भूलना, चक्कर आना, कभी गुस्सा, कभी प्यार यह सब उसी का लक्षण है और रिपोर्ट में यही निकलता है की वाणी एक साल के बाद पूरी तरह से धीरे-धीरे अपनी यादास्त खो देगी। जब यह वाणी को पता चलता है तो वाणी बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है और शांत हो जाती है और दिमाग में यही सब चल रहा होता है। 


Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi
Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi



रिपोर्ट लेकर अस्पताल से निकलती है तो कृष वाणी के घर जाता है तभी रास्ते में मिल जाता है और वाणी को पकड़ के सारी बातें बताने लगता है वाणी बताने की कोशिश करती है रिपोर्ट के बारे में लेकिन कृष इतना खुश होता है कि वह वाणी के बात नहीं सुनता सब कुछ बताता है और जब वायरल हो जाता है सुपरस्टार बन जाता है तो मुंबई से इनफॉरमेशन आया होता है जहां पर कृष को जाना होता है। 

वाणी से सब कुछ बात करके मिलकर वह मुंबई के लिए निकलता है बस स्टेन तक वाणी भी साथ में जाती है जब कृष गाड़ी पकड़ के निकल जाता है तो वह अपने घर लौटने के लिए जैसे ही पीछे मूरति है वैसे ही वही लड़का मिल जाता है जिस लड़के से वाणी प्यार की होती है और वह लड़का धोखा दिया होता है जिसके कारण वाणी का दिमागी हालत ऐसा हो गया है। 

वाणी उसे देखते ही पता नहीं कहा खो जाती है और उसके नजदीक जाने लगती है इसी फायदा उठाने के लिए वह लड़का कोशिश करता है और वहां वाणी का बहुत ही मजाक उड़ाया जाता है यह सब देख वाणी परेशान हो जाती है और बैग वही पर छोड़-छाड़ कर रोते हुए घर चली जाती है। 

इधर कृष गाड़ी में जा रहा होता है लेकिन फोन वाणी को लगाते हुए हवाई अड्डा पर कृष पहुंच जाता है तभी फोन लगाता है लेकिन कोई रिसीव नहीं करता एक बार फिर से ट्राई करता है तो एक व्यक्ति वाणी का फोन रिसीव करता है और सब कुछ बता देता है वहां से कृष जहाज पर नहीं बल्कि वापस उसी रास्ता पर चल पड़ता है जिस रास्ते से वह गया होता है सीधा वहां पर जाता है जहां से वह निकला था। 

वहां जाकर वाणी के फोन लेता है, बैग लेता है और बैग जैसे ही खोलता है तो वह रिपोर्ट कृष के हाथ लग जाता है रिपोर्ट से सब कुछ समझ जाता है और सीधा वाणी के घर जाता है और वाणी के माता-पिता को बताता फिर वाणी को लेकर डॉक्टर के पास सब जाते है तब डॉक्टर का कहना होता है कि वाणी ठीक हो सकती है। 

लेकिन कुछ नियम है कुछ गोलियां है जिसे समय-समय पर देना होगा और टेंशन से दूर रखना होगा तब जाकर यह ठीक हो सकती है। घरवाले को मंजूर था दवा लेकर घर आते हैं और वाणी को कृष के ऊपर शॉप देते हैं और अपनी लड़की को कृष के साथ एक ट्रिप पर भेज देते हैं। 


Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi
Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi



जहां पर कृष समय-समय पर खाना खिलाता है, उठाता है, सुलाता है और इस दौरान दोनों में बहुत ज्यादा नजदीकियां बढ़ जाता है दोनों खूब मस्ती, मजाक करते है घूमते है खेलना दौड़ना सब करते हैं एक दिन वाणी सो कर उठती है और बाहर कृष बैठा होता है वहीं पर पहुंचती है दोनों में थोड़ी देर बात होती है और वाणी बोलती है कि अगर कभी मैं खो जाऊं तो तुम यही धुन गाना मैं सुनकर दौड़ कर आ जाउंगी पक्का। 

फिर वहां पर कृष उसके माथे को चूमता है और वहां से किसी काम से चला जाता है और वाणी वहां से बिना किसी को कुछ बताएं एक आश्रम पहुंच जाती है जब कृष घर आता है तो वाणी को खोजता है लेकिन वाणी कहीं नहीं मिलती वहां पर कृष बहुत परेशान होता है टूट जाता है और फिर यह खबर माता-पिता को बताता है तीनों मिलकर पुलिस के पास भी जाते है लेकिन वाणी का कोई खबर नहीं मिलता। 

फिर एक दिन कृष को वाणी की डायरी नजर आती है जिसमें वह वही लाइन लिखी होती है और आखिरी मुलाकात में कृष से बोली होती है कि यह धुन गाओगे तो सुनकर मैं आ जाऊंगी जब यह बात याद आता है तब कृष एक बार फिर से अपना कदम सिंगर की ओर ले जाता है स्टेज पर जाता है और फिर से एक बार यह गाना गाता है वाणी वहीं पर होती है लेकिन किसी को नजर नहीं आता क्योंकि वाणी छुप कर बैठी होती है। 

जब गाना खत्म हो जाता है तब उसके बाद भी वाणी सामने नहीं आती है तो कृष और भी ज्यादा टूट जाता है उसके पास यह आखरी रास्ता थी जिसे कोशिश किया हार थक कर अकेले कुर्सी पर बैठ जाता है इधर कृष के दोस्त गाना को अच्छे से एडिट कर रहे हैं जूम कर रहे हैं सब देख रहे हैं कितने आदमी आया है उसी में वाणी के सिर्फ आंख दिखाया गया है जिस आंख से वह पकड़ लेता है।  

कि यह और कोई नहीं बल्कि वाणी ही है जब यह खबर कृष को मिलती है तो वह दौड़ते हुए पागलों के जैसे बहुत ही पता करने के बाद वह आश्रम में पहुंचता है जहां पर वाणी होती है वहां से अच्छे से प्यार से शांति से वाणी से बात करता है और फिर बाहर लेकर आता है और बहुत कोशिश करता है ऐसे-ऐसे हरकत करता है जिसे देख वाणी ठीक हो जाती है और यादास्त वापस आ जाता है और पूरी तरह से ठीक हो जाती है। 


Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi
Saiyaara Movie 2025 Full Story Explained In Hindi



फिर कृष्ण वाणी को घर लेकर आता है और माता-पिता धूम-धाम से दोनों की शादी कर देते हैं और इसी के साथ सैयारा फिल्म खत्म होता है तो 'सैयारा' फिल्म की यही कहानी थी जो आज कि इस लेख में विस्तार से आपने जाना अगर इस फिल्म से जुड़ी या अन्य किसी फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप बस कॉमेंट करें। मैं यही हूं। 




👉 Click For Video 👇



👉Important information 👇

Maalik 2025 Story Explaine : Click Now
My YouTube Channel  Link : Click Now

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ