अनेक कलाकारों को शामिल कर 'ग्राउंड जीरो' मूवी बनी है जैसे - ललित प्रभाकर, जोया हुसैन, साई ताम्हणकर, मुकेश तिवारी, इमरान हाशमी इसके अलावा सत्य प्रकाश। इस मूवी की निर्देशक - तेजस देउस्कर है और निर्माता - फरहान अख्तर एंड रितेश सिधवानी है। इस फिल्म की कहानी - सचिन गुप्त व् श्रीवास्तव के द्वारा तैयार किया गया है तथा यह मूवी 25 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चूका है। आज की इस आर्टिकल में 'ग्राउंड जीरो' मूवी की पूरी जानकारी निचे दी गई है।
![]() |
Ground Zero |
Ground Zero Movie 2025 Story in Hindi - ग्राउंड ज़ीरो मूवी 2025 की कहानी हिंदी में:
'ग्राउंड जीरो' फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच की युद्ध दिखाई गई है जिसमे 2001 के सांसद हमले के इर्द-गिर्द कहानी घूमती हुई नज़र आई है। हमले के बाद बीएसएफ अधिकारी को डूबने के 2 साल तक जांच किया गया है हमले के मास्टरमाइंड गाजी को पकड़ने में सफल होते हुए दिखाया गया है 'ग्राउंड जीरो' फिल्म के माध्यम से भारत का सबसे बड़े आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है।
"ग्राउंड जीरो" फिल्म की कहानी कश्मीर के सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसके अंदर कश्मीर में बच्चो के माइंड वॉश कैसे किया जाता है यह सारी चीजें इस फिल्म के अंदर कवर किया गया है। इसके अलावा यह भी दिखाया गया है की पिछले दो हफ्ते में ही कम-से-कम 70 जवान शहीद हो चुके होते हैं ज्यादा अत्याचार होने के बाद फौजियों ने ठान लेता है कि अब पहरेदार बहुत हुई अब अपराहार होगा और यही ठान कर अपने मिशन पर निकल जाते हैं।
ग्राउंड ज़ीरो 'डायलॉग'
"ग्राउंड जीरो" फिल्म में जबरदस्त डायलॉग यह है की 'पत्थर फेंकने के दिन गए अब असली शोर मचाना है तो पिस्टल चलाना होगा' , 'सच्चे मुजाहिद का एक ही वजूद दिल में जूनून और हाथ में बन्दुक', 'तुझे लायी यहाँ तेरी मौत फौजी काश्मीर का बदला लेगा ग़ाज़ी' साथियों ग़ाज़ी काश्मीर में ही रहता है लेकिन दिखाई नहीं देता इस पर सवाल उठती है की ग़ाज़ी कई टाइम से काश्मीर में ही रहता है लेकिन दिखता क्यों नहीं?
ग्राउंड ज़ीरो 'सीन्स'
"ग्राउंड जीरो" मूवी में कुछ सीन्स ऐसे भी है की काश्मीर में वर्दी का मतलब समझते है मारेंगे तो गोली खाएंगे नहीं मारेंगे तो गोली मिलेंगे फिर दोनों तरफ जम की लड़ाई, मार-पीट, बंदूक, एक्शन तथा इमोशनल यह सभी सीन्स देखने को मिले है। इस मूवी के हर किरदार ने अपनी-अपनी जगह पर बहुत ही बेहतरीन तरीके से रोल निभाया है मैं अपनी राय बताऊं तो इसका टीजर एंड ट्रेलर के साथ मूवी भी जबरदस्त लगी।
![]() |
Ground Zero |
पब्लिक रिव्यू:
पब्लिक रिव्यू की बात किया जाए तो कुछ दर्शक इस मूवी पूरी तरह से फ्लॉप बता दिए है इसकी कहानी बिलकुल पसंद नहीं किये है लेकिन कुछ दर्शक ऐसे भी है जिन्हें यह मूवी और इसकी कहानी सही लगा है। ग्राउंड जीरो मूवी बेशक देशभक्ति पर है एक सच्ची घटनाओं पर बेस है कश्मीर के एक सच्ची घटनाओं को दर्शाया गया है लेकिन अगर किसी और मूवी से कंपेयर किया जाए तो यह मूवी अच्छी नहीं है अच्छी तरह डायरेक्ट नहीं किया गया है लेकिन अगर वही किसी दूसरे मूवी से कंपेयर नहीं किया जाए तो यह मूवी मनोरंजन के लिए ठीक-ठाक है।
क्या आप इस पेज पर पहली बार आए हैं तो पेज को फॉलो जरूर कर ले आज की जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आप भी अपना राय कॉमेंट में जरूर दे बहुत ख़ुशी होगी।
( अगर आप और भी किसी फिल्म के ऊपर जानकारी पाना चाहते है तो फिल्म का नाम और जो जानकारी चाहिए उसका नाम कॉमेंट कर दे मैं पूरी कोशिश करुँगी आपके मन चाहा जानकारी जल्द से जल्द देने की धन्यवाद 🙏 )
👉 Click for video 👇
My Movie Channel Link - Click Now
0 टिप्पणियाँ