War 2 Teaser Review In Hindi - वॉर 2 टीजर रिव्यू हिंदी में | जूनियर एंटी आर और ऋतिक रोशन की महा ठक्कर ने मचाया धमाका

दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन तथा जूनियर एनटीआर 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'वार 2' जिसका आखिरकार टीजर 1 मिनट 35 सेकंड का रिलीज हो चुका है। 20 मई 2025 को एनटीआर के जन्मदिन पर यह एक गिफ्ट के रूप में दर्शकों को सरप्राइज़ मिली है। जिसे पा कर दर्शकों का एक्साइटमेंट कई गुना ज्यादा बढ़ गई है, और सोशल मीडिया पर तहलका मच गई है। आइये आज की इस लेख में 'वॉर 2' को लेकर विस्तार से चर्चा करते है तथा एक-एक जानकारी को जानते है। 



war 2 teaser poster
war 2 teaser poster



> War 2 Teaser Review In Hindi - वॉर 2 टीजर रिव्यू हिंदी में:


यशराज फिल्म की यूनिवर्स का यह चैप्टर न केवल एक नई कहानी लेकर आया है बल्कि इस बार इसमें दो सुपरस्टार जिसमें से एक बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ के सबसे बड़े एक्टर जूनियर एनटीआर को आमने-सामने ला कर खड़ा कर दिया है जिससे दर्शकों की उत्सुकता दो गुना बढ़ गई है। 

यशराज यूनिवर्स ने पहले 'टाइगर जिंदा है', 'एक था टाइगर', 'पठान', 'वॉर' तथा 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल जीत लिया है और अब बारी है 'वॉर 2' जिसकी फ्रेंचाइजी को अगले स्तर पर ले जाने का वादा कर दी है। 

> टीज़र की पहली झलक:


एक रहस्यमय अँधेरे जगह से टीजर की शुरुआती होती है जहां कैमरा काफी धीरे-धीरे सन्नाटा के बीच आगे बढ़ता है, फिर बैकग्राउंड में एक आवाज आती है 'दुश्मन जब छिपा हो तभी सबसे ज्यादा खतरनाक होता है' फिर रितिक रोशन काले कपड़ों में चेहरे पर तीव्रता और आंखों में वह 'कबीर' वाला पुराना जोश एक मिशन की तैयारी में नजर आते हैं, अकेला लेकिन बेहद घातक। 

ठीक उसके बाद ही एंट्री होती है जूनियर एनटीआर की लंबे बाल, एक गहरा लुक और एक्शन के बीच से झलकता उनका करिश्मा जो कि ना कुछ बोलते हैं और नाही ज्यादा दिखते हैं, लेकिन इससे यह उनके इरादों का बयां हो रहा है की यह कोई आम किरदार नहीं बल्कि किसी बड़े तूफान का संकेत है। 



war 2 movie poster
war 2 movie poster


> कौन किस पर पड़ेगा भारी:


टीजर के अंत में यह साफ-साफ दिखाया गया है की 'वॉर 2' मूवी में दोनों स्टार ऋतिक रोशन तथा जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रहा है। 

  1. ऋतिक रोशन की 'कबीर' की वापसी दर्शकों के लिए किसी ट्वीट से काम नहीं है। 
  2. वही एनटीआर एक रहस्यमई एंटी हीरो या शायद ग्रे किरदार में है जिनके इरादे और मिशन को फिल्म में धीरे-धीरे पता चलेगा।  

हिंदी और साउथ के दो बड़े सुपरस्टार जब आमने-सामने होंगे तो दर्शक सिर्फ तालियां नहीं बजाएंगे बल्कि सीट से चिपक जाएंगे और मुंह से हु,,, की आवाज निकालेंगे। क्यूकी यह टकराव सिर्फ एक्शन का नहीं बल्कि अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस का भी है, तो फिल्म देखने के बाद हमें पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ रहा है। 


> टीजर में दिखाए गए किरदार का सीन:

  • तेज बाइक - रितिक रोशन और एनटीआर के बीच संभावित क्लेस की ओर इशारा करता है।  
  • हाईटेक कमांड - कबीर को एक मिशन ब्रीफ करते हुए दिखाया गया है।  
  • ब्लैक ऑप्स ऑपरेशन - हेलीकॉप्टर, बुलेट्स और अंधेरे में भागते हुए जेंट्स नजर आते हैं। 
  • NTR के जंगल में एंट्री - आग की रोशनी में उनका चेहरा जो शांति के साथ खतरे की चेतावनी देता है। 

( वॉर 2 मूवी जिसे 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगू और तमिल यह तीनों भाषाओ में रिलीज की जाएगी। )


war 2 movie release date
war 2 movie release date



> निष्कर्ष:

'वॉर 2' मूवी की टीजर कुछ ही समय में साफ-साफ दिखा दिया है कि यह एक ब्लॉकबस्टर की पहचान है, जिसमें टक्कर भरपूर नज़र आ रहा है यह फिल्म भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए नजर आ रही है, रितिक रोशन का परिपक्व अभिनय और जूनियर एनटीआर की साउथ पावर दोनों मिलकर एक ऐतिहासिक टक्कर के लिए तैयार है साफ-साफ टीजर जाहिर कर रहा है। 

बाकी ट्रेलर में हमें क्या देखने को मिलता है आगे देखते हैं ऐसे ही और भी इनफॉरमेशन पाने के लिए इस पेज को फॉलो कर ले और कमेंट में अपना राय जरूर दें कि आप सबसे ज्यादा किस किरदार को देखना पसंद करेंगे। साऊथ के सुपर स्टार एनटीआर को या बोलीवूड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को👇




     👉 Read More:👇

Bhool Chuk  Maaf  Movie  (2025)  - Click Now
Jaat 2025 Movie Full Information - Click Now
Raid 2 Movie  (2025)  Information - Click Now
Kesari Veer  Movie (2025)  Details - Click Now
Ground Zero (2025)  Film  Details - Click Now
My YouTube Movie Channel Link - Click Now 
My You tube Channel Short  Link - Click Now 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने