"रेड 2" फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई "रेड" फिल्म के सीक्वल है, इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता जी ने निर्देशित किए हैं, "रेड 2" फिल्म के कास्ट में अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, तमन्ना भाटिया, रजत कपूर, अमित शाह और सुप्रिया पाठक जी है। यह सभी कलाकार अपने-अपने जगह पर महत्वपूर्ण भूमिका बहुत ही अच्छी तरह से निभाएं है।
![]() |
Raid 2 Movie |
Raid 2 Movie (2025) - रेड 2 मूवी (2025)
- मूवी का नाम - रेड 2
- कास्ट - अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, माधवेन्द्र झा, सुप्रिया पाठक, अमित सैल, नीता सत्नानि
- निर्माता - अभिषेक पाठक, कृष्ण कुमार, भूषण कुमार, मंगत पाठक
- रिलीज की तारीख - 1 मई 2025
- निर्देशित - राजकुमार गुप्ता
- बजट - 80 करोड़ के ऊपर
"रेड 2" फिल्म कहानी
कहानी शुरू होती है और फिर अमर पटनायक (अजय देवगन) के 75वें छापे के ट्रांसफर को लेकर कहानी घूमती रहती है। अजय देवगन के 75वें ट्रांसफर "भोज" नामक काल्पनिक शहर में होता है। जहाँ राजनेता दादा मनोहर भाई ( रितेश देशमुख ) के भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। जो जनता के बीच एक आदर्श नेता के रूप में प्रतिष्ठित है।
अगर 'रेड' फिल्म आप देखे हैं तो मुझे नहीं लगता कि आपको "रेड 2" फिल्म देखने की जरूरत है क्योंकि "रेड" तथा "रेड 2" सेम है और इसे जिस तरीके से खत्म की गई है इससे साफ-साफ जाहिर हो रहा है की रेट टू के बाद "रेड 3" फिल्म भी बहुत ही जल्द आप सभी के नजरों के सामने होगी।
सबसे पहले तो यह फिल्म बहुत ही बोरिंग फील कराता है ऐसा लगता है कि मैं कहां बैठा हूं किसके सामने बैठा हूं लेकिन जब रितेश देशमुख की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आने लगती है तब थोड़ा इंटरेस्टिंग फील होती है। रितेश देशमुख जो दो नंबर काम करके नेता बने होते हैं जिसके बारे में समाज को बिल्कुल भी पता नहीं होता है। और ना ही रितेश के माँ को खबर होती है।
अजय देवगन के लाख कोशिशों के बाद रितेश देशमुख की असली सच्चाई सबके सामने आती है। फिर रितेश देशमुख को सजा मिलती है और वह जेल जाते हैं, जेल जाने के बाद शौरभ शुक्ला अपनी हाथ रितेश देशमुख के आगे करते है दोस्ती के लिए, क्यूकी शौरभ शुक्ला का भी दुश्मनी अजय देवगन से रहती है।
अब रितेश देशमुख अपनी हाथ आगे करते है दोस्ती के लिए या नहीं यह " रेड 3 " फिल्म में पता चलेगा क्यूकी अभी दोनों की दोस्ती हुई नहीं है फिल्म की एंडिंग यही हो गई है रितेश को जेल जाने से पहले अजय देवगन अपनी पत्नी से यह बोलते हुए नजर आते हैं कि अभी एक काम और बाकी है, आखिर वह कौन-सी काम है, ये हमें रेड-3 में देखने को मिलेगी और क्या रितेश देशमुख हाथ मिलाते हैं या नहीं। अगर मिलाते है तो यह दोनों मिल कर आखिर ऐसा क्या बवाल करने वाले है अजय देवगन के साथ। यह भी हमें रेड 3 में ही दिखाई जाएगी।
सम्मापन :-
"रेड 2" फिल्म एक सामाजिक राजनीतिक फिल्म है, इसमें भ्रष्टाचार, ईमानदारी के बीच लड़ाई को दिखाई गई है। हालांकि फिल्म में अजय देवगन का प्रदर्शन और फिल्म का विषय देखने योग्य बनाते हैं। यह फिल्म आप अपने फैमिली के साथ दोस्तों के साथ किसी के भी साथ देख सकते हैं। क्योंकि इस फिल्म में कही भी ऐसे रोमांटिक सींस नहीं है जो आपको शर्मिंदगी महसूस कराएगी।
(अपने मनपसंद फिल्मों की जानकारी विस्तार से पाने के लिए कमेंट करें।)