बॉलीवुड के सभी फिल्मों में से एक "नागज़िला" फिल्म होने वाला है, इसमें कार्तिक आर्यन एक "इच्छाधारी नाग" की भूमिका निभाने वाले हैं। और करण जौहर जी निर्मित कर रहे है तथा निर्देशित कर रहे हैं मृगद्वीप सिंह जी। नागज़िला फिल्म की अधिक जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें। वहां आपको इस फिल्म की रिलीज डेट व् कहानी विस्तृत रूप से दर्शाइ गई है।
![]() |
Naagzilla Movie 2025 |
Naagzilla Movie 2025 - नागज़िला मूवी 2025
इस फिल्म के नाम से ही साफ-साफ जाहिर हो रहा है कि यह बाकी फिल्मों के जैसा नहीं होने वाला है। "नागजिला" यानी नागो की दुनिया के ऊपर मजेदार ट्विस्ट और कार्तिक का नया लुक, नया अंदाज़ देखने को मिलेगा और नाग की दुनिया के ऊपर ही इसकी पूरी कहानी इर्द-गिर्द घूमती हुई नज़र आएगी।
नगजिला फिल्म की अन्नउसमेंट अचानक हुआ कुछ इस तरह से 'एक नाग जो रास्ते पर नजर आया लेकिन वह कहां से आया, किधर से आया, कब आया, किसी को नहीं पता।' इस फिल्म में नागो की दुनिया के साथ-साथ दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी भी देखने को मिल सकती है।
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किए हैं, जिसमें वह एक नागों से भरी गुफा शहर की ओर देखते नजर आ रहे है। इसके आलावा इस पोस्टर में इनका अवतार एक इच्छाधारी नाग का है जिसका नाम "प्रेयमवदेश्वर प्यारे चंद" होने वाला है।
इस फिल्म में हास्य और कल्पना का मिश्रण देखने को मिल सकती है। इस बार कार्तिक आर्यन एक नए अवतार और अनोखे लुक में नजर आने वाले हैं, जो बहुत ही मजेदार का मेल होने वाला है। इस फिल्म की पूरी कहानी की बात की जाए तो इसमें कॉमेडी, प्यार, रोमांस और थोड़ा हॉरर सींस यानि मिक्स दिखाई गई है।
इस फिल्म का म्यूजिक, इफेक्ट्स, हर किरदार का रोल प्ले बहुत ही परफेक्ट होने वाला है। यह फिल्म उन लोगो के लिए परफेक्ट है जो लोग बोलते रहते है कुछ नया नहीं आ रहा है। क्यूकी सबसे महत्वपूर्ण बात बता दूं कि यह जो "नागजिला" फिल्म है यह अकेली की नहीं है यह खुद का यूनिवर्स सिनेमा बनाने जा रहे है।
इसके आगे और भी बड़ी-बड़ी फिल्में आने वाली है। क्योंकि पोस्टर में निचे साफ-साफ लिखा हुआ है की नागलोक का पहला कांड है।
रिलीज की तारीख:
यह नाग पंचमी से ठीक पहले कुछ खास दिनों जैसे 14 अगस्त 2026 को independence day को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
![]() |
Naagzilla Movie 2025 |
निष्कर्ष:
"नागजिला" एक ऐसी फिल्म है जो आधुनिक हास्य तथा भारतीय पौराणिक कथाओं का संयोजन प्रस्तुत करती है, कार्तिक आर्यन का इच्छाधारी नाग का किरदार और एक मृगद्वीप सिंह का निर्देशन इस फिल्म को खास बनाते हुए नज़र आ रहा हैं। जो 2026 में देखने को मिलेगी। इस फिल्म के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
अगर आप कार्तिक आर्यन का फैन है तो यह फिल्म आपके लिए और भी बेहतरीन साबित हो सकती है। तो आप बताइए इस फिल्म को देखने के लिए कितना एक्साइटेड है और इसका पोस्टर देखकर आपका क्या कहना है अपना राय हमें कमेंट में जरूर दें और इस पेज को फॉलो कर ले ताकि मूवी से जुड़ी हर एक जानकारी सबसे पहले ऐसे ही मिलते रहे।