Bhool Chuk Maaf Movie (2025) - भूल चूक माफ़ मूवी (2025) | राज कुमार राव | वामिका गाबी | हर रोज़ सुबह की पहली किरण 29 तारीख हल्दी की दिन

"भूल चुक माफ" फिल्म 2025 की कहानी ऐसी है जो दूल्हे के लाइफ में शादी की तारीख आने ही नहीं देती है। यह फिल्म बॉलीवुड के एक कॉमेडी फिल्म है। जिसका निर्देशक - करण शर्मा और निर्माता - दिनेश विजन है। फिल्म में राज कुमार राव तथा वामिका गाबी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने  रहा है। "भूल चुक माफ" फिल्म में राज कुमार राव, वामिका गाबी, कुमुद मिश्रा, रेवती, सादिया, शारिब हाशमी, जाकिर हुसैन, संजय मिश्रा, सीमा पहवा, अनुभव फतेहपुरिया, प्रगति मिश्रा, जय ठक्कर ये सभी किरदार नज़र आएंगे।



Bhool Chuk Maaf
Bhool Chuk Maaf


Bhool Chuk Maaf Movie (2025) - भूल चूक माफ़ मूवी (2025)


जैसे शुरू में ही बताया गया की "भूल चुक माफ" फिल्म की कहानी ऐसी है जो दूल्हे के लाइफ में शादी की तारीख आने ही नहीं देती। दरसल इसका कारण यह है की बनारस के छोटे से शहर का लड़का जिसका नाम रंजन है यह रंजन तितली से प्यार करता है और तितली भी रंजन से प्यार करती है। 

लेकिन तितली के पिता रंजन से शादी करने की अनुमती एक शर्त पर देते है। की वो 2 महीने में सरकारी नौकरी ले लिया तो फिर वह अपनी तितली की शादी उससे कराएँगे। यह सुन दोनों उदास हो जाते है। और रंजन बोलता है 2 महीने में तो गैस के सिलेंडर नहीं बचता सर फिर ये 2 महीने क्या होगा?

तितली भी बोलने की कोशिश करती है 'पापा' जब तक उसके पापा चुप करा देते है। लेकिन तितली से शादी करने के लिए रंजन सरकारी नौकरी करता है इससे पहले वह भगवन शिव जी से वादा किया होता है। लेकिन भगवान शिव से की गई अपनी वादा को भूल जाता है और जब तक वह अपना वादा पूरा नहीं करता तब तक वह फंस जाता है। 

Bhool Chuk Maaf Movie Release Date Fix


और इसी के साथ फिल्म में प्यार, किस्मत, कॉमेडी, हल्दी, शादी की वो 30 तारीख और मुक्ति की एक मजेदार कहानी चलती रहती है। राज कुमार राव के फैन के लिए यह मूवी बहुत ही इंट्रेस्टिंग और दिल को छू लेने वाली है। "भूल चुक माफ" फिल्म जो 10 अप्रैल 2025 को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 9 मई 2025 को रिलीज होने की तारीख फिक्स हो गई है। 

मेकर्स की ओर से एक मोशन पोस्टर जारी किया गया था जिसमे रिलीज की तारीख और "अपनी हल्दी में ही अटक गया रंजन और तितली। क्या उनकी शादी का दिन आएगा कभी लिखा गया था। अब आप इस सवाल का जबाब पाने के लिए 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तख कीजिए। 

कुछ सीन्स ऐसे भी राजकुमार राव और वामिका गाबि को अपनी शादी की उत्सुकता से तैयारी करते हुए दिखाया जायेगा। साथ-ही-साथ हल्दी की दृश्य भी दिखाई जाएगी। दोनों की शादी 30 तारीख को होने वाला होता है। फिर शादी से 1 दिन पहले रात को सोने के बाद जब राजकुमार राव अगले दिन उठता हैं तो पता चलता है कि अभी तो 29 तारीख ही है। 



Bhool Chuk Maaf
Bhool Chuk Maaf



इसके बाद राजकुमार राव फिर से काफी ज्यादा परेशान के रूप में नज़र आएंगे। क्यूकी इनके लिए हर दिन जब वह जागते हैं तो वह दिन उनकी हल्दी का ही होता है। लेकिन यह दिन कभी आता ही नहीं जिसके कारण राज कुमार राव के चेहरे पर परेशानिया साफ-साफ झलकता है। 

समाप्ति 


अब यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि क्या राजकुमार राव के जिंदगी में 30 तारीख, वो शादी का दिन आता है या नहीं। इसके लिए तो हमें 9 मई तक का इंतजार करना ही होगा। इस फिल्म को लेकर आप कितना एक्साइटेड है? क्या आप राज कुमार राव का फैन है? यहाँ की जानकारी कैसी लगी? अपना राय कमेंट में जरूर दें। और हां अगर मूवी इंडस्ट्री के फैन है तो इस पेज को फॉलो जरूर कर ले क्योंकि यहां आपको मूवी से रिलेटेड हर एक जानकारी सबसे पहले दी जाती है। 


🙏 जय हिन्द जय भारत 🙏


👉 Read More:👇

Jaat 2025 Movie Full Information - Click Now
Ground Zero (2025)  Film  Details - Click Now
My YouTube Movie Channel Link - Click Now 
My You tube Channel Short  Link - Click Now 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने