'रेड 3' मूवी को लेकर बड़ा खुलासा नज़र के सामने, 'रेड' के बाद 'रेड 2' अब तीसरा भाग 'रेड 3' एक बार फिर से सुर्खियों में है। 'रेड' मूवी जो 16 मार्च 2018 को रिलीज की गई थी। फिर 'रेड 2' का मांग हुआ और 7 साल बाद 'रेड 2' मूवी भी रिलीज हुई 1 मई 2025 को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में अब बहुत ही जल्द 'रेड 3' मूवी भी आप सभी के सामने होगा। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं 'रेड 3' मूवी को लेकर क्या अपडेट है।
![]() |
raid 3 official update |
Raid 3 Official Update - RAID 3 आधिकारिक अद्यतन
'रेड 2' के बाद दर्शकों की निगाहें अब 'रेड 3' पर टिकी हुई है, फिल्म में इनकम टैक्स रेड और सत्ता के काले चेहरे को उजागर करने वाली कहानी को देख एक बार फिर से दर्शकों की रूचि बढ़ गई है। 'रेड 2' जिसकी अंत इस प्रकार से हुई है:- रितेश देशमुख जिसकी बेइज्जती बहुत ही अच्छी तरह से की जाती है, चप्पल के साथ और उसी के कारण रितेश देशमुख दो नंबर धंधा करके एक दिन सफलता प्राप्त करते हैं।
और इतने बड़े नेता बन जाते हैं की हर जगह उनके नाम का पोस्टर, दुकान और सामान होता है, लेकिन किसी को यह खबर नहीं होता कि वह दो नंबर धंधा कर रहे हैं, अजय देवगन के 75वें ट्रांसफर रितेश देशमुख के शहर में ही होती है और वहां का जिम्मेदारी अजय देवगन को ही सॉप दिया जाता है।
अजय देवगन के लाख कोशिशो के बाद भी यह पता नहीं चलता है कि आखिर वह धन को कहां छुपा कर रखे हैं और कैसे दो नंबर काम कर रहे हैं कि किसी को भी खबर नहीं है यहां तक कि उनकी मां भी अनजान होती है। उनको बिलकुल भी मालूम नहीं होता है कि उनके लाला क्या कर रहा है।
पहला भाग इसी के साथ खत्म होता है लेकिन जब दूसरा भाग शुरू होता है। तब एक-एक करके सबूत हाथ लगने लग जाते है और अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी भी उनका साथ देती है। और 2 उन्ही के डेपार्टमेंट के लोग, यह तीनो चारों मिलकर देशमुख के धंधे को पकड़ते हैं तथा उनकी असलियत पूरा सबूत के साथ सबके सामने लाते हैं।
फिर उनको जेल होती है और वह जेल जाते हैं जहां पर सौरभ शुक्ला से मुलाकात होती है। जो पहले से ही जेल में मौजूद होते है। सौरभ शुक्ला रितेश देशमुख के आगे दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाते है लेकिन रितेश देशमुख अभी हाथ नहीं मिलाए है, और इसी के साथ मूवी समाप्त कर दी गई है। नेता को जेल जाने के बाद भी अजय देवगन का एक काम बाकि है। इसी के साथ मूवी की अंत हो गई है।
आखिर वह कौन काम है जो अजय देवगन के लिए अभी भी बाकि है, तथा क्या रितेश देशमुख, शौरभ शुक्ला के दोस्ती को कबुल करेंगे या नहीं अगर करेंगे तो आखिर ये दोनों नेता मिल कर IRS अजय देवगन के साथ क्या बवाल करने वाले है। देखना दिलचस्प होगा "रेड 3" मूवी में क्यूकी "रेड 3" मूवी की कहानी यही से शुरू की जाएगी।
![]() |
raid 3 movie |
Raid 3 officially announced
सोशल मीडिया पर हाल में हीं फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स में 'रेट 3' के बनने की सूचना दे दी गई है फिल्म के निर्माता मंगत पाठक और डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने संकेत दे दिए हैं की स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है और फिल्म 2026 की पहली छमाही में ही फ्लोर पर जा सकती है।
'रेड 3' की कहानी एक सच्ची इनकम टैक्स रेड पर आधारित होगी जो किसी भी देश के शक्तिशाली राजनेता या बिजनेस पर की गई बड़ी कार्रवाई को दिखा सकती है। खबरों के माने तो इस बार कहानी को दक्षिण भारत या पूर्वोत्तर राज्यों की पुष्टि भूमि में सेट किया जा सकता है, राजनीतिक, भ्रष्टाचार और काले धन की जड़े और भी गहरी दिखाई जा सकती है।
Ajay Devgn returns in Raid 3
इस बार अजय देवगन की वापसी 'रेड 3' में और भी पहले से कहीं ज्यादा शातिर और पावरफुल लोगों से होगी। 'रेड 3' में अजय देवगन ही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन इस बार कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जा सकते हैं, खबरें कुछ ऐसे हैं कि इस बार और भी पावरफुल विलन और एक नया इनकम टैक्स ऑफिसर फिल्म में जोड़ा जा सकता है जो एक साथ टीम बना कर काम करेगा।
कुछ खबरें ऐसे भी है कि साउथ इंडस्ट्री के किसी बड़े एक्टर या एक्टर्स की एंट्री हो सकती है। 'रेड 3' को लेकर योजना बन चुकी है अगर योजना के मुताबिक सब कुछ होता है तो 'रेड 3' मूवी साल 2027 की शुरुआती तौड़ में हीं सिनेमाघरों में दस्तखत दे सकती है।
![]() |
raid 3 movie |
निष्कर्ष:
'रेड 3' मूवी ना कि सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि एक सामाजिक संदेश के साथ न्याय की लड़ाई को भी दर्शाता है तथा एक प्रेरणादायक कहानी को नज़र के सामने लता है। इस बार अजय देवगन की गंभीर अदाकारी और राजकुमार गुप्ता की निर्देशन फिल्म को फिर से बॉक्स ऑफिस पर हिट बना सकती है। यदि आपने 'रेड' और 'रेड 2' मूवी देखी है तो उम्मीद है की 'रेड 3' मूवी का इंतजार जरूर होगा।
अब आप हमे कमेंट में बताये क्या 'रेड 3' को लेकर उत्साहित है और 'रेड 3' मूवी में विलेन के रूप में कौन-सा चेहरा देखना पसंद करेंगे।