"मेट्रो इन दिनों" मूवी 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार - नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अली फजल तथा कोंकणा सेन शर्मा जी हैं। तथा अनुराग बसु के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म है। अनुराग बसु जी ने 18 साल पहले यानि 2007 में एक और मूवी बनाई थी जिसका नाम था "लाइफ इन ए मैट्रो"
![]() |
Metro In Dino 2025 Release |
Metro In Dino 2025 Release - मेट्रो इन डिनो 2025 रिलीज़
"मेट्रो इन दिनों" मूवी 2007 में बनी "लाइफ इन ए मैट्रो" का सीक्वल मूवी है। "मेट्रो इन दिनों" मूवी की कहानी में पंकज त्रिपाठी एक अलग ही किरदार के रोल प्ले करते हुए नज़र आने वाले है। यह मूवी एक रोमांस ड्रामा मूवी होने वाला है। यह मूवी आज की चलती हुई जीवन शैली के ऊपर आधारित है।
"मेट्रो इन दिनों" मूवी देख आप यह अनुभव करेंगे की आज की जो जिंदगी है कितनी भाग दौड़ से भरी हुई है। जिंदगी के साथ-साथ मेट्रो के ऊपर भी फिल्म की पूरी कहानी में इर्द-गिर्द घूमती हुई नज़र आएगी। इसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरा के पूरा चार जोड़ों की अलग-अलग दिल को छू जाने वाली कहानीयां दिखाई जाएगी।
इस फिल्म में रोमांस के आलावा इमोशनल और कॉमेडी सीन्स देखने को मिलने वाली है। पोस्टर शेयर करते समय पोस्टर पर लिखी गई लाइने - जब प्यार, किस्मत और शहरी आपस में टकराते है तो जादू होना तो तय है। मेट्रो इन दोनों मूवी में सभी कलाकार अपने-अपने जगह पर बहुत ही बेहतरीन तरीके से रोल प्ले किए हैं।
इस फिल्म के म्यूजिक, रोमांटिक सिंस, कॉमेडी सींस, किस्मत, शहर और मेट्रो का सफर हर एक सीन्स बहुत ही मजेदार होने वाला है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की रिलीज होने के बाद यह फिल्म क्या रंग लाती है?क्योंकि इस फिल्म के लिए दर्शक ने काफी सालों का इंतजार किये हैं जो कि अब फाइनली इंतजार खत्म हुई है।
तो कुछ खास तो होनी चाहिए फिल्म में वरना दर्शको का दिल टूटने में समय नहीं लगेगा। इस मूवी का टीजर 2 साल पहले ही रिलीज हो चूका था। लेकिन रिलीज होने में काफी समय लग चुकी है। कब से इस फिल्म को लेकर दर्शकों का इंतजार था लेकिन अब इंतजार खत्म हुई और फाइनली यह 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है।
काफी दिनों से रिलीज की तारीख बदलने के कारण इस रिलीज की तारीख को भी लेकर दर्शको के मन में डर सत्ता रही है। की कही फिर से चेंज ना हो जाए। आगे की जानकारी जानने के लिए इस पेज को फॉलो जरूर कर ले ताकि मूवी से जुड़ी हर एक जानकारी सबसे पहले आपको मिलते रहे। बाकि इस मूवी को लेकर आपका क्या कहना है कमेंट में जरूर बताएं।