Maalik (2025) - मालिक (2025) | मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ बन तो सकते हैं। | राजकुमार राव | पुलकित

"मालिक" जो एक गैंगस्टर मूवी होने वाला है। इस मूवी में राजकुमार राव एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। "मालिक" जिसका निर्देशन - पुलकित जी है। और रिलीज की तारीख - 20 जून 2025 की है। यह हर बार कॉमेडी फिल्म से दर्शको का दिल जित लेते थे। लेकिन इस बार दर्शकों को सरप्राइज के साथ-साथ चौंकाने का भी प्लान लेकर आ रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए निचे स्क्रॉल करें। 



maalik 2025
maalik 2025


राजकुमार राव गैंगस्टर के रूप में नजर आने वाले हैं, इनका पहला लुक ही सोशल मीडिया पर धमाल मच्चा चुका है, इनके साथ मुख्य भूमिका में प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर तथा मेघा शंकर जी है। कहानी में राजकुमार राव अपने खास दोस्तों को सुनाते हुए नजर आने वाले हैं की वह एक गैंगस्टर कैसे बने? जो कभी एक साधारण इंसान हुआ करते थे। 

लेकिन आज इतनी बड़ी गैंगस्टर बन गए हैं, नौकर से मालिक बन चुके हैं। "कैसे" फिर कहानी शुरू करते हैं और बोलते हैं आजकल हर किसी को करोड़पति बनना है हर कोई चाहता है कि वह भी ऐसो आराम की जिंदगी। एक दिन मैं भी यह सपना लेकर आया था इधर, लेकिन यह शाला मुंबई है सब चीज मारता है। 

इधर मालिक बनने का एक ही तरीका है किसी को ठोक दो तो बाकी आपको ऑटोमेटिक मालिक बना देंगे। तो बस वहीं से अपन का सफर चालू हुआ। सबसे पहले अकुली के डॉन को ठोका मैं, फिर क्या अपने आप नौकर से मालिक बन गया। 

दिल की बात बोलू तो मुझे कभी मालिक नहीं बनना था बस मेरी एक छोटी सी फैमिली थी और उनको खुश रख मुझे भी खुश रहना था। लेकिन क्या करें रियल लाइफ के इस चक्कर में कुछ और ही लिखा था। फिर उसकी दोस्त पूछती है लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि तुमने अपने ही लवर के साथ 300 लोगों को 7 दिनों के अंदर ही अंदर मार दिया। 

फिर राजकुमार बोलते हुए नजर आएंगे की मालिक मालिक होता है। और जब सारे नौकर मिलकर मालिक के सामने बगावत करें तो मालिक को उनको सबक सिखाना ही पड़ता है। वरना वह मालिक नहीं कहलायेंगे। इसके साथ इतना का पीछा करो और सारा इनफॉरमेशन निकाल कर दो बहुत बड़ा डॉन है बॉर्डर पर इतने हथियार नहीं है जितने उसके घर में है। 


डायलॉग - मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या हुआ बन तो सकते हैं। 



     👉 Read More:👇

Bhool Chuk  Maaf  Movie  (2025)  - Click Now
Inn  Galiyon  Mein  Movie  (2025) - Click Now
Jaat 2025 Movie Full Information - Click Now
Raid 2 Movie  (2025)  Information - Click Now
Kesari Veer  Movie (2025)  Details - Click Now
Ground Zero (2025)  Film  Details - Click Now
My YouTube Movie Channel Link - Click Now 
My You tube Channel Short  Link - Click Now 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने