Kapkapiii Movie Release Date - कपकपी फिल्म रिलीज की तारीख | Shreyas Talpade | Tussar Kapoor | "आत्मा जी दर्शन दो ना।"

2025 की एक ऐसी हॉरर मूवी जिसका नाम है "कपकापी" इस मूवी के नाम से ही काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। कि यह मूवी किस टॉपिक के, किस रिलेटेड से और किस आधार पर होने वाला है? "कपकापी" मूवी का निर्देशक - संगीथ सीवन है। निर्मित किए हैं - जयेश पटेल। और यह मूवी फाइनली 23 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। आज आपको "कपकापी"  मूवी की हर एक जानकारी दी जाएगी। 



Kapkapiii
Kapkapiii


Kapkapiii Movie Release Date - कपकपी फिल्म रिलीज की तारीख:


"कपकापी" फिल्म में एक बार फिर से बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी श्रेयस तलपड़े और तुसार कपूर नज़र आएंगे। 2024 में ही  "कपकापी" फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुई थी जिसे देख फैन काफी ज्यादा एक्साइटेड हुए थे। और इंतजार में थे। लेकिन अब दर्शकों का इंतजार फ़िनली खत्म हो चुकी है। "कपकापी" फिल्म 2025 में 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। साथ ही एक नया पोस्टर भी रिलीज की गई है, जिसमें लिखी गई है "आत्मा जी दर्शन दो ना।" 

"कपकापी" फिल्म की कहानी:


दोस्तों का एक समूह जो रोमांच और मौज-मस्ती के तलाश में, एक भूत को जोड़ने के लिए एक ओइजा बोर्ड का उपयोग करता है। कुछ ऐसी घटना जो बहुत ही जल्द उन्हें यह एहसास दिला देता है। कि उनके घर में एक महिला आत्मा के आने से भूत-प्रेत का वास हो गया है। 

इस फिल्म की कहानी आत्मा बुलाने, डरावनी सीन्स, कपकपी और कॉमेडी, हसीं से भरपूर घटनाओं पर आधारित फिल्म है। कॉमेडी के साथ-साथ अजब-गजब सीन्स के इर्द-गिर्द कहानी घूमते हुए नज़र आएगी। जिस तरह से बाकी हॉरर फिल्म होती है, कुछ उसी प्रकार यह फिल्म भी होने वाला है। 

"कपकापी" मूवी को कुमार प्रियदर्शी तथा सौरभ आनंद के द्वारा लिखी गई है। जैसा की आप सब जानते है  फिल्म 2024 जून में रिलीज होने वाला था, लेकिन सिवन की मौत होने के कारण इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई और 23 मई 2025 को फिक्स कर दी गई है। 



Kapkapiii
Kapkapiii


"कपकापी" मलयालम ब्लॉकबस्टर की हिंदी रीमेक:


अभी तक इस फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। इस लिए अंदाजा के आधार पर बताया जा हैं। मलयालम ब्लॉकबस्टर रोमांचक 2023 की हिंदी रीमेक "कपकापी" फिल्म होने है। "कपकापी" फिल्म में श्रेयस तलपड़े, तुसार कपूर, जय ठक्कर, सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, श्याम गोपाल और डिंकार शर्मा कास्ट में नज़र आएंगे। 

अगर आप हॉरर मूवी पसंद करते हैं तो यह मूवी आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इसमें जितना भयानक डरावनी सीन्स है उससे कई गुना ज्यादा कॉमेडी और हंसी भी है। ट्रेलर और टीजर से तो यही अंदाजा लगाया गया है। बाकी आगे देखते हैं मूवी रिलीज होने के बाद यह मूवी कैसा रंग लाती है। 


मूवी के हर एक इनफॉरमेशन सबसे पहले जानने के लिए इस पेज को फॉलो करें। और इनफॉरमेशन अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, बाकी आप कितने एक्साइटेड इस मूवी को देखने के लिए कमेंट में अपना राय जरूर दें। 


     * ====== धन्यवाद ====== *


     👉 Read More:👇

Jaat 2025 Movie Full Information - Click Now
Kesari Veer  Movie (2025)  Details - Click Now
Ground Zero (2025)  Film  Details - Click Now
My YouTube Movie Channel Link - Click Now 
My You tube Channel Short  Link - Click Now 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने