'रेड 2' फिल्म जिसका निर्देशन - राजकुमार गुप्ता है। इस फिल्म में अजय देवगन आईआरएस ऑफीसर के रूप में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा वाणी कपूर, अजय देवगन, रजत कपूर, अमित सियाल, सौरभ शुक्ला, रितेश देशमुख तथा सुप्रिया पाठक अभिनेत्री के रूप में कास्ट किया है। इस फिल्म के एक्टर रितेश देशमुख विलन के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान में भी की गई है। 'रेड 2' फिल्म की सूटिंग पूरी तरह से तैयार है और इसी के साथ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। नीचे इस आर्टिकल में रेड 2 फिल्म की और भी जानकारी दी गई है।
![]() |
Raid 2 |
Raid 2 Film (2025) - रेड 2 फ़िल्म (2025)
अजय देवगन की 'रेड' मूवी जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और 'रेड 2' मूवी का मांग किया। जो अब जाकर ये मांग पूरी हुई है। एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अजय देवगन वापस आ गए हैं और इस बार इनकम टैक्स ऑफिसर अमर पटनायक के रूप में देखने को मिलेंगे। काली शर्ट, ब्राउन पेंट, काला चश्मा और हाथ में सूटकेस लिए अपने टीम के साथ दादा भाई के घर में घुसते हुए नजर आ सकते हैं।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2018 में 'रेड' फिल्म रिलीज हुआ था उसी के सीक्वल 'रेड 2' फिल्म भी होने वाला है।लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद यह साफ हो जाएगा की 'रेड' फिल्म से 'रेड 2' फिल्म कितना अलग है और क्या नया सीन्स देखने को मिल है।
'रेड 2' सच्ची घटनाओं पर आधारित
कुछ खबर ऐसे भी सामने आ रही है कि 'रेड 2' की जो कहानी है वह सच्ची घटनाओं पर आधारित है या फिर सच्ची घटनाओं पर ही काल्पनिक की गई है। अमर पटनायक एक पीसीओ पर बात करता दिख रहा है। जहां पीछे दीवार पर कॉल रेट लोकल कॉल ₹1 प्रति मिनट लिखा है। 'रेड' से लेकर 'रेड 2' तक 73 रेड मर चुका है और 74 ट्रांसफर ले चुका है और इसी के दौरान ऑफिसर अब तक 4200 करोड़ रुपया सीज कर चुका है।
मिन्नी जो की एक छोटी सी बच्ची होती है जब उसे आवाज़ लगाई जाती है तो वह समझ जाती है और वो यही बोलती है कि लग रहा है फिर से हो गया ट्रांसफर। अब इसका साफ मतलब है की पटनायक का किरदार बड़ा हो चुका है लेकिन इसका अंदाजा अभी भी वही है। बिल्कुल उसी तरह ईमानदार और साधारण अफसर है जो अपने काम से मतलब रखता है। इंट्रेस्टिंग होगा की क्या इतने ट्रांसफर के बाद भी अमर पटनायक का पद बड़ा हुआ है या अभी तक वह वही है।
![]() |
Raid 2 |
मां के पूछने पर - यह कौन है लाला, तब वह बताता है की अम्मा वो लखनऊ वाले ताऊजी याद है जिनके घर छापा पड़ा था सात साल पहले वही ईमानदार अफसर है। आज हमारे घर पधारे है। छापा मारने। जब अजय देवगन के कहने पर उसके आदमियों को कुछ हाथ नहीं लगती तब चार चीजें आपके नजर में आई पांचवी और सबसे बड़ी चीज आपके आँख के सामने है पर आप उसे ढूंढ नहीं पाएंगे।
लेकिन अजय देवगन के हाथ सबुत लगते ही यही बोलता है की आज से आपकी बर्बादी की उल्टी गिनती शुरू आज के बाद सब कुछ आपकी नजरों के सामने होगा। पकड़ सको तो पकड़ लो। यह भी सुनने को मिलेंगे की चक्रव्यू में फसोगे तो गुस्सा तो आएगा ही ये पांडव कब से चक्रव्यू रचने लगे। मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूँ मैं तो पूरी महाभारत हूँ।
'रेड 2' में रितेश देशमुख के किरदार दादा भाई की नई एंट्री हुई है। जो इस बार दादा भाई एक राजनेता के रूप में नजर आएंगे। इसका रुतबा रामेश्वर सिंह ताऊजी से कम नहीं है। उसके पास काली कमाई भी है तथा लोगो की मदद भी करता है। और यही कारण है कि अब पटनायक उसके यहां रेट डालने पहुंचता है। दादाभाई के यहां अपने ₹75 भी रेट डालने जाने की खबर सुन कर घबरा जाता है।
फिल्म की रिलीज की तारीख कई बार टल चुकी है क्या इस बार टलेगी?
अजय देवगन ने अपने पोस्टर शेयर करते हुए उस पोस्टर पर यह लिखें है कि "नया शहर" "नई फाइल" इसी के साथ रिलीज की तारीख भी यह फिल्म बहुत ही जल्द आप सबके नजरों के सामने होगा। इसके रिलीज होने की तारीख फिक्स हो चुकी है यही 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर खुलासा होने जा रहा है।
'रेड' फिल्म के बाद 'रेड 2' फिल्म करीब 7 साल बाद नजर आ रहा है। जिसे लेकर दर्शकों ने काफी ज्यादा एक्साइटेड है। विलेन के रूप में रितेश देशमुख की नई एंट्री होने वाली है जिसे जान हर एक दर्शाक के मन में नई उम्मीद जगी है और इस फिल्म के लिए 7 साल इंतजार किए हैं अब वह इंतजार फाइनली खत्म हो गई है। आज से लगभग 10 दिन बाद 11वां दिन यह फिल्म आप सभी के नज़र के सामने होगा।
![]() |
Raid 2 |
* समापन *
'रेड 2' फिल्म एक्शन से भरपूर सीन्स, इफेक्ट्स, डायलॉग, कहानी तथा म्यूजिक हर एक चीज दिल को छूने वाली है खासकर उन लोगों के लिए यह फिल्म काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो सकती है जो लोग अजय देवगन के फैन है। इस मूवी के लिए आप कितना एक्साइटेड है अपना राय कमेंट में जरूर दें। आर्टिकल के एकोडिंग कोई भी सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताएं और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इस पेज पर पहली बार आए तो फॉलो जरूर करें ताकि मूवी से जुड़ी हर एक नई जानकारी सबसे पहले आपको मिल सके।
( किसी और फिल्म के ऊपर भी जानकारी पाना चाहते है तो फिल्म का नाम और जो जानकारी चाहिए उसका नाम कॉमेंट कर दे। मैं पूरी कोशिश करुँगी आपके मन चाहा जानकारी जल्द से जल्द देने की धन्यवाद 🙏 )