विशाल फुरिया के द्वारा निर्देशित कि गई फिल्म "माँ" जो एक हॉरर फिल्म होने वाला है। यह 4 भाषाओं में रिलीज हो रही है: तामील, तेलुगू, बंगाली तथा हिंदी। रिलीज की तारीख: 27 जून 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है। "माँ" फिल्म के कलाकार "काजल" है, और इसका उत्पादक अजय देवगन, ज्योति देशपांडे। इसके अलावा अन्य कलाकार जैसे - इंद्रनील सेनगुप्त, जितिन गुलाटी, रोनित रॉय, गोपाल सिंह, सूर्यसीखा दास, रूपकथा चक्रवर्ती तथा खेरिन शर्मा है। इसकी कहानी हॉरर के आधार पर होने वाली है। जो दर्शकों को रोमांस के साथ डर का भी अनुभव कराएगी।
![]() |
"maa" |
"maa" movie release date kajol 2025 - "माँ" फिल्म रिलीज की तारीख काजोल 2025:
"शैताल" के बाद "माँ" फिल्म रिलीज हो रही है। जब अजय देवगन ने "माँ" फिल्म की पहली पोस्टर रिलीज किए, तो उस पोस्टर में साफ दिखाई दे रही है काजोल का डरा हुआ चेहरा। पहली पोस्टर में काजोल का डरे हुए चेहरे के साथ एक तरफ गॉड और एक तरफ शैतान दिखाई दे रहा है।
इसी के साथ पोस्टर पर यह लिखी गई थी की "दस्तख्त शैतान ने दी और अब जबाब माँ देगी" अजय देवगन के शैतान मूवी के बाद यह "माँ" मूवी लेकर आ रहे है, लेकिन यह माँ मूवी में दिखाई नहीं देने वाले है। "माँ" मूवी की कहानी की बात करू तो यह पूरी तरह से हॉरर और शैतान मूवी से मिलती जुलती होने वाली है।
इसके अलावा माँ बेटी की कहानी भी होनी वाली है। जैसा की पोस्टर में नज़र आ रही है काजोल और एक छोटी सी बची जिसे सीने से लगाए खड़ी है और दोनों को चोटे भी लगी है साथ ही दोनों डरी हुई है। लेकिन फिर भी काजोल शैतान से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
काजोल का लुक अब तक का सबसे दमदार और अलग होने वाला है। बिलकुल नए औतार में आ रही है धमाल मचाने। पोस्टर पर लिखी गई टैग लाइन काफी दमदार है की "नर्क यही है देवी भी यही है" इस फिल्म में काजल का लुक बहुत ही कमाल का दिखने वाला है, साथ ही साथ दुर्गा मां का भी रूप धारण की है जो अलग-अलग रूपों में देखने को मिलेगा।
काजल जो अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती है, उसके बाद जबरदस्त युद्ध शुरू होती है, जिसमें बुराई के बीच संघर्ष को दर्शाती हुई नज़र आ रही है। यह सीन्स जो की रोंगटे खड़े कर देने वाली है। इस फिल्म में खेरीन शर्मा, इंद्रनिल सेन गुप्ता तथा रॉनित रॉय भी शामिल है।
अजय देवगन का शैतान मूवी बहुत ही जबरदस्त रहा और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।अब शैतान का सामना करने के लिए अजय देवगन "माँ" को बुला रहे है जिसमे यह नज़र नहीं आने वाले है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि "माँ" मूवी क्या धमाल कर रही है? और दर्शक ने इस मूवी को कितना पसंद कर रहे हैं। वैसे ट्रेलर और टीजर देकर आप कितना एक्साइटमेंट है इस मूवी को देखने के लिए कमेंट में जरूर बताएं। इस पेज पर पहली बार आए हैं तो पेज को फॉलो कर ले ताकि मूवी से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले आपको मिलते रहे।
****Jay Hindi**Jay Bharat****