"रेट्रो" फिल्म जिसका निर्देशक - कार्तिक सुब्बाराज जी है तथा कार्तिक सुब्बाराज के द्वारा ही लिखि गई "रेट्रो" फिल्म है। अभिनेत्री - सूर्या एंड पूजा हेगडे हैं। इसकी घोषणा मार्च 2024 में की गई थी अब यह पूरी तरह से तैयार हो चूका है और 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सूर्या एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं, यह अपनी पत्नी से वादा करते है कि वह अपने हिंसक अतीत को पीछे छोड़कर शांतिपूर्ण जीवन व्यतित्व करेंगे।
![]() |
Retro Movie 2025 |
Retro Movie 2025 - रेट्रो मूवी 2025:
सूर्या का "रेट्रो" मूवी जो अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से टकराएगी ये दोनों फिल्म ही 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तखत दे रही है। अब देखना इंटरेस्टिंग होगा की अजय देवगन आगे निकलते हैं या सूर्या। कौन किसको पीछा छोड़ता है यह देखना सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा।
सूर्या का कंगूवा फिल्म जो पिछली बार रिलीज हुई थी और इसे दर्शक खूब पसंद किए थे, इस फिल्म में दिशा पटानी तथा बॉबी देओल भी नजर आए थे। कंगूवा फिल्म के बाद सूर्या इस बार रेट्रो फिल्म के जरिए नज़र आ रहे हैं। जिसमें एक नए अवतार, नए लुक, नई कहानी, नई किरदार आदि के साथ देखे जाएंगे।
सूर्या एक कुर्सी पर बैठे बेहद गंभीर अवतार में नजर आ रहे हैं। पूजा हेगड़े के साथ इनका जोड़ी काफी दमदार लग रही है दोनों के लव स्टोरी, रिलेशनशिप, म्यूजिक, इफेक्ट्स, एक्शन हर एक चीज बहुत ही जबरदस्त है। कुछ अपडेट ऐसे भी है की रेट्रो मूवी अब तक के सभी मूवी से हट के होने वाली है।
कुछ खबर ऐसे है की सूर्या दो अलग-अलग कैरेक्टर में नजर आने वाले है उसमे से एक जो अपनी जिंदगी को अच्छे तरह से गुजार रहा होता है और उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन बाद में उसे एक ऐसे घटना का सामना करना पर जाता है की ना चाह कर भी उसे एक गैंगस्टर बनना ही परता है।
और क्राइम की दुनिया में कदम रखना परता है। सूर्या जो अपनी पत्नी से वादा किए होते हैं पिछले अतीत को भूलकर एक अच्छी जिंदगी व्यतीत करने का लेकिन इस वादा को निभाने में इनको काफी ज्यादा कष्ट हो रही है, उनके गुजरे हुए कल उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है और इसमें इनको काफी ज्यादा समस्याएं हो रही हैं।
अब देखना यह है की क्या सूर्या अपने प्यार के ख़ुशी के लिए अपने अतीत को भूल पाएगा या नहीं। इसके अलावा अपने क्राइम के दुनिया को छोड़ेगा या नहीं। रेट्रो फिल्म जिसकी पूरी कहानी क्राइम और रोमांस से जुडी हुई नज़र आने वाली है।
इस फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक दोनों की लव स्टोरी, रोमांटिंक सीन्स एक बहुत ही अच्छी तरह से प्ले किया गया है। इस फिल्म की वजट 100 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है। ट्रेलर देखकर तो फिल्म ठीक ही लग रहा है।
( वैसे आप बताइए, आपको इसकी ट्रेलर कैसी लगी और इस फिल्म को लेकर आपका क्या राय है। कमेंट में जरूर बताएं। इस पेज पर पहली बार आए हैं तो इस पेज को फॉलो कर ले ताकि फिल्म से जुड़ी हर एक जानकारी सबसे पहले आपको मिलते रहे। )